the anatomy of e commerce application:-
anatomy of e commerce फ्रेमवर्क के अन्तर्गत ई – कॉमर्स Application के सबसे ऊपरी भाग पर स्थित होता है । ढांचे के हर स्तर पर ये एप्लीकेशन पाई जाती है । मल्टीमीडिया अवयव , मल्टीमीडिया स्टोरेज सर्वर , इन्फॉर्मेशन डिलीवरी सिस्टम आदि e commerce Application के इन्टरफेस की भांति ही कार्य करते हैं ।
Types of anatomy of e commerce:-
1. सूचना वितरण ( Information Delivery ) –
e commerce Application के द्वारा विभिन्न प्रयोगकर्ताओं को उनके द्वारा चाही गई सूचना का वितरण करना होता है । सूचना के वितरण के लिए नेटवर्क के उचित माध्यम का प्रयोग किया जाता है । सूचना प्रसारण के लिए विभिन्न नेटवर्क माध्यम जैसे कि वायर्ड आधारित नेटवर्क , वायरलैस आधारित नेटवर्क , टेलीकॉम आधारित नेटवर्क आदि माध्यम उपलब्ध होते हैं , इनमें से उचित माध्यम का प्रयोग करके उपभोक्ता या प्रयोगकर्ता को सूचना उपलब्ध कराई जाती है ।
2. प्रयोगकर्ता एक्सेस डिवाइस ( Consumer Access Device ) –
आजकल तकनीकी विकास बहुत तीव्र गति से हो रहा है , इसलिए इलैक्ट्रॉनिक प्रारूप में किसी सूचना का प्रयोग करना और अधिक आसान होता जा रहा है । ई – कॉमर्स की एप्लीकेशन्स के द्वारा यह सम्भव हो पाता है । ई – कॉमर्स की एप्लीकेशन्स को रन करने अर्थात् उन्हें चलाने या प्रयोग करने के लिए उपभोक्ता के पास उनके अनुकूल डिवाइस होने आवश्यक हैं , जैसे कि मल्टीमीडिया मोबाईल फोन , टी.वी. , पोर्टेबल कम्प्यूटर्स , टेबलेट कम्प्यूटर्स आदि ।
3.ई – कॉमर्स अनुप्रयोग के लिए मल्टीमीडिया अवयव ( Multimedia Content for E – Commerce Application )-
ई – कॉमर्स का डेटा डिजिटल रूप में होता है जो कि एक से अधिक भिन्न – भिन्न प्रारूपों में होता है , जैसे कि- टैक्स्ट , ऑडियो , ग्राफिक्स या वीडियो आदि प्रारूप में हो सकता है । इस प्रकार के डेटा को मल्टीमीडिया डेटा भी कहा जाता है । इस प्रकार के डेटा का मुख्य उद्देश्य ई – कॉमर्स की एप्लीकेशन्स के द्वारा प्रयोगकर्ता को उसके अनुसार जानकारी प्रदान करना होता है । ये अवयव ई – कॉमर्स के लिए ईंधन व ऊर्जा की भांति कार्य करते हैं ।
4. मल्टीमीडिया स्टोरेज सर्वर ( Multimedia Storage Server ) –
मल्टीमीडिया स्टोरेज सर्वर एक प्रकार के सर्वर होते हैं जो कि ई – कॉमर्स से लिए मल्टीमीडिया अवयवों को संग्रहित करने में सक्षम होते हैं । ई – कॉमर्स के मल्टीमीडिया अवयव जैसे कि टैक्स्ट बुक , मैग्जीन्स , वीडियो , गेम्स , विज्ञापन आदि होते हैं । मल्टीमीडिया सर्वर के द्वारा इन अवयवों को विभिन्न प्रयोगकर्ताओं के समक्ष ई e commerce Application के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है ।