Advantages of DBMS in Hindi – इसकी लाभ और हानियाँ

Hello दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में बहुत ही आसान भाषा में Advantages of DBMS in Hindi (डी. बी. एम. एस. के लाभ क्या है?) के बारें में पढेंगे और इसके disadvantages को भी देखेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-

Advantages of DBMS in Hindi – DBMS के फायदे

DBMS के फायदे निम्नलिखित है.-

1:- No data redundancy and inconsistency

एक ही तरह के data का बहुत सारी जगह नकल (duplication) को हम Data redundancy कहते है। और एक तरह के data का बहुत जगह होना data inconsistency का कारण बनती है। जिससे storage और मूल्य (cost) बढ़ता है। लेकिन DBMS में हमें इससे छुटकारा मिलता है।

2:- Restricting Unauthorized Access

DBMS में  कोई भी user बिना अनुमति के डेटाबेस को एक्सेस नहीं कर सकता. इसमें DBA (database administrator) सुरक्षा को बढ़ाने और system को बिना आज्ञा के access करने से रोकने के लिए restrictions का प्रयोग करता है.

3:- Data Integrity and Security

DBMS में सुरक्षा और integrity (अखण्डता) का पूरा ध्यान रखा जाता है। डेटाबेस में किसी भी प्रकार की value को insert करने से पहले उसे कुछ conditions को satisfy करना आवश्यक होता है।
डेटाबेस में यूजर को सभी डेटा को access करने की अनुमति नही होती है। जिससे डेटा integrity बढ़ती है।

4:- Simple Access

DBMS में डेटाबेस को आसानी से access किया जा सकता है। आसानी से access करने के लिए application programming interface (API) का प्रयोग किया जाता हैं.

5:- Data sharing

डीबीएमएस का मुख्य लाभ data sharing है. इसके द्वारा हम data को बहुत सारें users और applications को share कर सकते हैं.

6:- Decision making

इसमें हम बेहतर ढंग से data को manage कर सकते है और डाटा को आसानी से access कर सकते है इस कारण से decision (निर्णय) लेना बहुत ही आसान हो जाता है.

 

7:- Data backup and recovery

इसमें data का backup लेने के लिए बहुत ही मजबूत framework मौजूद है जिससे हम आसानी से data का backup किसी भी वक्त ले सकते हैं. इसमें users को खुद backup लेने की जरूरत नहीं पड़ती, DBMS खुद ही backup ले लेता है. कभी किसी कारणवश हमारा सर्वर down हो जाता है तो data को आसानी से recover किया जा सकता है.

8:- Maintenance cost

DBMS सिस्टम को खरीदते समय इनका cost (मूल्य) ज्यादा हो सकता है परन्तु इनको maintain करने में लगने वाला मूल्य बहुत ही कम होता है.

9:- Data loss

इसमें डेटा का loss (नुकसान) ना के बराबर होता है अगर हम हजारों सालों तक भी data को स्टोर करके रखें तो भी data का loss नहीं होता. चूँकि इसमें security बेहतर होती है और data को स्टोर करने का cost कम होता है जिसके कारण data loss की संभावना बहुत कम होती है.

10:- Data searching

इसमें data को search करना और उसे retrieve (प्राप्त) करना बहुत ही सरल होता है. पुराने डेटाबेसों में हमें प्रत्येक search के लिए program को लिखने की जरूरत पड़ती थी, परन्तु DBMS में हमें सिर्फ छोटी queries लिखनी पड़ती है और users आसानी से information को search कर सकते हैं.

Disadvantages of DBMS in Hindi – DBMS के नुकसान

इसके disadvantages (नुकसान) नीचे दिए गए हैं:-

1:- DBMS सॉफ्टवेर तथा हार्डवेयर का मूल्य बहुत ही अधिक होता है.

2:- DBMS की कार्यक्षमता (functionality) बहुत ही जटिल होती है.

3:- इसका आकार (size) बहुत अधिक बड़ा होता है.

4:- इसके सभी components (घटकों) को लगातार अपडेट करना पड़ता है जो कि बहुत ही कठिन होता है.

5:- यदि अचानक बिजली चली जाए या डेटाबेस corrupt हो जायें तो जो डेटाबेस में महत्वपूर्ण डेटा स्टोर होता है वह अपने आप डिलीट हो सकता है.

Leave a Comment