Android networking in hindi-एंड्राइड नेटवर्किंग क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Android networking in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है।

Introduction to Android Networking

Mobile phones दिनों दिन computer ही बनते जा रहे है। Android phones में networking की वो क्षमता होती है जो किसी computer में पाई जाती है। जैसे की  emails, web surfing और watching online videos आदि। ये सभी services android बेहतर networking के द्वारा provide करता है। आप भी यदि user को web के द्वारा services provide करना चाहते है तो अपनी application में networking implement कर सकते है।

Android में networking 3 तरह से implement की जाती है।

  • IP (Internet Protocol)
  • WiFi
  • Bluetooth

Android आपको java.net और org.apache.http-client packages provide करता है। इन packages के द्वारा आप अपनी application में basic networking implement कर सकते है। यदि आप detail में networking को implement करना चाहते है तो android.net package use  कर सकते है। ये उन applications के लिए होता है जो पूरी तरह से web based होती है।

Network Status

आपका device network से connected है या नहीं ये check करने के लिए आप ConnectivityManager class को use  करते है। इसके लिए आप सबसे पहले ConnectivityManager class का object create करते है। इसके बाद आप current object पर getSystemService() method call करेंगे। इस method में आप CONNECTIVITY_SERVICE context pass करते है। ये method एक object return करता है जिसे convert करके ConnectivityManager class के object को assign किया जाता है। इसके बाद आप इस object पर isConnected() method call करके ये पता लगा सकते है की आपका device किसी network से connected है या नहीं। ये method true और false return करता है।

  ConnectivityManager obj;
obj = (ConnectivityManager) this.getSystemService(context.CONNECTIVITY_SERVICE);
if(obj.isConnected()) {    Toast t1 = new Toast();    t1.makeText(context, "you are connected to internet",Toast.LENGTH_SHORT);    t1.show(); } else {     Toast t2 = new Toast();    t2.makeText(context, "you are not connected to internet",Toast.LENGTH_SHORT);    t2.show(); }

Handling HTTP Requests    

आपका device network से connected है या नहीं ये पता लगाने के बाद आप कुछ operations perform कर सकते है। Server को HTTP requests भेजना और HTTP response पाना सबसे basic networking operations होते है। जब आप कोई URL को open करने के लिए request करते है तो ये ही operations perform होते है।

HTTP operations perform करने के लिए android आपको URL और httpURLConnection classes provide करता है। सबसे पहले आप URL class का object create करते है। इस object में आप एक valid URL pass करते है। इसके बाद आप इस object पर openConnection() method call करते है। इसके result को आप httpURLConnection class के reference variable को assign करते है। इसके बाद httpURLConnection class के उस object पर connect() method call किया जाता है।

इसके बाद आप httpURLConnection class के object पर getInputStream() method call करते है। और इसे आप InputStreamReader class के object को pass करते है। और InputStreamReader class के object को BufferReader class के object को pass किया जाता है। इसके बाद आप BufferReader class के object पर readLine() method call करके data read करते है। ऐसा आप किसी loop के साथ करते है। इसके बाद आप BufferReader class के object पर close() method call करके input stream close करते है। और httpURLConnection class के object पर disconnect() method call करके connection को disconnect करते है। सबसे आखिर में आप result को return करते है। इसका उदाहरण नीचे दिया जा रहा है। एक बात आपको हमेशा याद रखनी चाहिए की ये सभी काम आप Activity class के getHttpResponse() method में करते है।

String result;    URL myurl = new URL("http://www.google.com");   httpURLConnection obj = (httpURLConnection) myurl.openConnection();   obj.connect();   InputStreamReader  isr = new InputStreamReader(obj.getInputStream);   BufferReader  br = new BufferReader(isr);   String input; int count=0;   while(input = (br.readLine() != null))  // reading data  {     result = input;     count++; }   br.close();   obj.disconnect();   return result;  

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Android networking in hindi) या post अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों(Android networking in hindi) को जरुर बताये और -अगर कोई topic(Android networking in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

Leave a Comment