Data dictionary in hindi

Data dictionary in hindi:-

DBMS में, Data dictionary एक फ़ाइल या फाइलों का समूह होती है जो कि डेटाबेस के मेटाडाटा(metadata) को store करती है।

data dictionary डेटाबेस के वास्तविक डेटा को contain नही करती है, बल्कि यह सिर्फ डेटा को manage करने के लिए बहीखातों के रूप में information(जैसे-टेबल का नाम तथा विवरणआदि) को स्टोर करता है।

data dictionary के बिना dbms डेटाबेस से डेटा को access नही कर सकता है।

data dictionary को metadata भी कहते है और वह डेटा जो डेटा के बारें में सुचना provide करती है metadata कहलाती है।

Data dictionary का प्रयोग डेटाबेस ऑपरेशन, डेटा integrity तथा accuracy को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

data dictionary दो प्रकार की होती है:-
1:-Active data dictionary
2:-Passive data dictionary

1:-Active data dictionary:-वह data dictionary जो कि हर समय अपने आप ही DBMS के द्वारा update हो जाती है, Active data dictionary कहलाती है।

2:-Passive data dictionary:-Passive data dictionary भी active data dictionary के समान होती है परन्तु इसमें यह automatically DBMS के द्वारा update नही होती है।

निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।

Leave a Comment