DES IN HINDI

DES in hindi:-

DES का पूरा नाम data encryption standard है। DES एक symmetric-key encryption विधि है जिसमें message को encrypt तथा decrypt करने के लिए एक ही key का प्रयोग किया जाता है अर्थात Sender तथा receiver दोनों के पास समान private key होती है।

यह 56-bit key का प्रयोग करके 64-bit data को encrypt करता है।

DES को 1976 में IBM ने develop किया था। DES का प्रयोग अब नही किया जाता है क्योंकि अब यह विधि पुरानी हो गयी है अब इसका स्थान AES(Advanced Encryption Standard ने ले लिया है।

निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।

Leave a Comment