नमस्कार दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Flooding in Hindi (Computer network) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Flooding in Hindi
- कंप्यूटर नेटवर्क में, Flooding एक routing तकनीक है जिसमें एक राउटर खुद से जुड़े हुए सभी routers को डेटा पैकेट्स send करता है.
- Flooding में, जब एक डेटा पैकेट एक राउटर पर आता है, तो इसे सभी Outgoing (बाहर जाने वाले) लिंक पर भेज दिया जाता है।
- Flooding का इस्तेमाल राउटिंग प्रोटोकॉल (जैसे कि- OSPF) में किया जाता है. इसके अलावा इसका इस्तेमाल DOS attack को करने के लिए भी किया जाता है.
Types of Flooding in Hindi – Flooding के प्रकार
इसके प्रकार निम्नलिखित हैं:-
1:- Uncontrolled Flooding
वह Flooding जिसमें डेटा पैकेट्स के ट्रांसमिशन को नियंत्रित नहीं किया जाता, उसे Uncontrolled Flooding कहते हैं. इसमें प्रत्येक राउटर आने वाले सभी डेटा पैकेटों को अंधाधुंध तरीके से अपने सभी पड़ोसियों तक पहुंचाता है।
2:- Controlled Flooding
वह Flooding जिसमें कुछ विधियों का उपयोग करके डेटा पैकेट्स के ट्रांसमिशन को नियंत्रित किया जाता है उसे Controlled Flooding कहते हैं.
Controlled Flooding में दो विधियों का इस्तेमाल किया है पहला Sequence Number Controlled Flooding (SNCF) और दूसरा Reverse Path Forwarding (RPF).
3:- Selective Flooding
इसमें डेटा पैकेट को सभी रास्तों में भेजने के बजाय, राउटर उन्हें केवल उन्हीं रास्तों पर भेजता है जो उचित दिशा में जा रहे हैं।
Advantages of Flooding in Hindi – इसके फायदे
इसके फायदे नीचे दिए गये हैं:-
1:- इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे आसानी से implement (स्थापित) किया जा सकता है.
2:- यह बहुत टिकाऊ तकनीक है। इसमें अगर अधिक संख्या में राउटर विफल (fail) हो जाते हैं, तो भी पैकेट अपने destination तक पहुंचने का रास्ता खोज लेते हैं।
3:- यह हमेशा सबसे छोटे path (रास्ते) को चुनती है.
4:- इसमें सभी nodes को visit किया जाता है.
इसे पढ़ें:–
- DOS और DDOS अटैक क्या है?
- Routing क्या है और इसके प्रकार
Disadvantages of Flooding in Hindi – इसके नुकसान
1:- यह डुप्लीकेट डेटा पैकेट्स का निर्माण करती है. जिससे पूरा नेटवर्क jam हो जाता है.
2:- कभी कभी यह अप्रभावी (inefficient) तकनीक बन जाती है.
3:- जब DOS अटैक होता है तो flooding से नेटवर्क की विश्वसनीयता (reliability) कम होती है.
4:- यह बहुत सारा बैंडविड्थ (bandwidth) बर्बाद करती है.
Example of Flooding in Hindi – इसका उदाहरण
नीचे चित्र में आपको 6 राऊटर दिए गये हैं जो ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं:-
इसमें,
- (A) पर आने वाले पैकेट को (B),(C), और (D) पर भेज दिया जाता है।
- (B) से (C),(E) तक भेजा जाता है
- (C) से उसे (B), (D) और (F) तक भेजा जाता है।
- (D) से (C) और (F) तक भेजा जाता है,
- (E) से (F) तक भेजा जाता है,
- (F) से फिर वो (C) और (E) तक जाता है।
Reference:- https://www.tutorialspoint.com/flooding-in-computer-network
निवेदन:- अगर आपके लिए Flooding in Hindi Computer Network का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.