Huffman coding in hindi

Huffman coding in hindi:-

Huffman कोड एक optimal prefix कोड होता है जिसका प्रयोग lossless डेटा कम्प्रेशन एल्गोरिथ्म में किया जाता है और वह प्रक्रिया जिसमें इस प्रकार के कोड का प्रयोग किया जाता है Huffman कोडिंग कहलाती है।

इसमें इनपुट characters को एक निश्चित परन्तु अलग-अलग length के codes को दिया जाता है और ये कोड्स characters की फ्रीक्वेंसी पर आधारित होता है। वह character जिसकी फ्रीक्वेंसी सबसे ज्यादा होगी उसे सबसे छोटा कोड दिया जाता है तथा वह character जिसकी फ्रीक्वेंसी सबसे कम होगी उसे सबसे बड़ा कोड दिया जाता है।

इस कोडिंग को सर्वप्रथम David Huffman ने 1952 में विकसित किया था। इसमें बाइनरी ट्री का प्रयोग अलग-अलग length के कोड्स को विकसित करने के लिए किया जाता है।

Huffman algorithm:-Huffman एल्गोरिथ्म निम्नलिखित है:-

 

निवेदन:-अगर आपके पास भी कोई हिंदी में topic या किसी subject से सम्बंधित नोट्स है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. 

Leave a Comment