PGP in hindi

इसका पूरा नाम pretty good privacy है। यह एक encryption तथा decryption कंप्यूटर प्रोग्राम है जो कि इंटरनेट में ईमेल messages को encrypt तथा decrypt करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

PGP, public key cryptography की विधि पर आधारित है। इसमें दो keys का प्रयोग किया जाता है। message को encrypt करने वाली key को public के लिए रखा जाता है और message को decrypt करने वाली key को secret रखा जाता है।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम इसका प्रयोग आसानी से कर सकते है तथा यह एकदम मुफ़्त है। PGP का अविष्कार Philip Zimmerman ने किया था।

निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।

Leave a Comment