PPTP IN HINDI

PPTP in hindi

:-PPTP का पूरा नाम point-to-point tunneling protocol है।

PPTP एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा virtual private network(VPNs) का निर्माण किया जाता है जिससे कि messages या data को एक node से दूसरे node सुरक्षित तरीके से भेजा जा सके।

PPTP के द्वारा हम अपने data या messages को सुरक्षित तरीके से tunnels में से होकर गुजारते है जिससे कि उसे कोई भी नही देख पाता है।

 

image source

उदहारण के लिए:- जब एक user किसी नेटवर्क(जैसे- wi-fi) का प्रयोग करता है तो वह PPTP VPN का भी प्रयोग करता है जिससे कि उसकी सारी online activity encrypt हो जाती है। अगर कोई उस user के connection को तोड़कर उसके data या information को चुराना चाहे तो वह ऐसा नही कर पाता है क्योंकि जो भी data या information होती है वह tunnels के अंदर होती है।

निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।

Leave a Comment