रुपे कार्ड क्या है? RuPay Card Benefits,Lounge Access, UPI

RuPay Card kya hai ? इस पोस्ट में आपको अपने डॉमेस्टिक डेबिट कार्ड एंड क्रेडिट कार्ड पेमेंट नेटवर्क रुपे के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। RuPay Card Benefits, limits, UPI, Airport long Access क्या साथ-सा Visa और मास्टर कार्ड के बारे में बताया जाएगा।

RuPay Card क्या है?

रुपे कार्ड क्या है? यह भारतीय घरेलू डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट नेटवर्क है जो एनपीसीआई यानी की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के द्वारा वर्ष 2014 में रिलीज हुआ था। यह भारत का अपना खुद का कार्ड पेमेंट नेटवर्क है जो वीजा और मास्टर कार्ड जैसे इंटरनेशनल पेमेंट नेटवर्क को टक्कर देने के लिए बनाया गया है।

रुपे कार्ड इंडिया में हर जगह मान्य है जैसे एटीएम और pos टर्मिनल पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा अधिकांश ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी इस कार्ड का प्रयोग आप कर सकते हैं।

RuPay Card का को 2012 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी कि एनपीसीआई के द्वारा भारत को एक कैशलेस इकोनॉमी की ओर ले जाने के लिए लॉन्च किया गया था जिसका उद्देश्य आवश्यक बैंकिंग बुनियादी ढांचे का निर्माण करना।

रुपे कार्ड के लंच होने का सबसे बड़ा मकसद है भारत में वीजा और मास्टर कार्ड जैसे इंटरनेशनल भुगतान नेटवर्क के बढ़ते वर्चस्व को मुंहतोड़ जवाब देना। भारत का यह खुद का अपना नेटवर्क है जो व्यापारियों से उच्च लेनदेन शुल्क वसूल रहे हैं जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है।

इस कार्ड को सबसे पहले डेबिट कार्ड के तौर पर लॉन्च किया गया था लेकिन 2017 में फिर से क्रेडिट कार्ड पेश किए गए, आज इस कार्ड को 1100 से अधिक बैंकों के द्वारा मान्यता मिला है। जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक और क्षेत्रीय तथा ग्रामीण सहकारी बैंक भी शामिल है।

2018 में इस कार्ड को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में स्वीकार किए जाने वाला पहला भारतीय पेमेंट कार्ड बन गया था उसके बाद 2020 में संयुक्त अरब अमीरात में भी इस कार्ड को स्वीकार करने लगा। लगभग 700 मिलियन से अधिक कार्डों के साथ यह कार्ड का भारत में सबसे लोकप्रिय पेमेंट कार्ड बन गया है।

RuPay Card कितने प्रकार के हैं?

अलग-अलग ग्राहकों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कई प्रकार के कार्ड उपलब्ध किया गया है जो निम्नलिखित –

रुपे डेबिट कार्ड: यह कार्ड आपके बचत खाते से जुड़े होते हैं जो आपको अपने खाते से नगद निकासी और भुगतान करने की अनुमति प्रदान करती है।

रुपे क्रेडिट कार्ड: यह कार्ड आपके बैंक से खरीदारी के लिए पैसा उधार लेने की अनुमति प्रदान करती है। बैंक से पैसा लेने पर आपसे ब्याज लिया जाएगा, और समय पर पैसे चुकाने होंगे।

रुपे प्रीपेड कार्ड: इस कार्ड में निश्चित अमाउंट में कुछ राशि लोड की जाती है जिस राशि का इस्तेमाल आप भुगतान करने के लिए कर सकते हैं। खासकर के यह कार्ड उन लोगों के लिए अच्छा होता है जो अपने खर्चे पर नियंत्रण रखना चाहते हैं या जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है।

रुपे सरकारी योजना कार्ड: यह कार्ड उन लोगों को मिलता है जिसे विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हो, जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना और राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन। यह कार्ड लेने से लाभार्थी को अपने सरकारी लव प्राप्त करने और भुगतान करने में सहायक होगा।

RuPay Card Limits And Charges

विभिन्न बैंकों के लिए इस कार्ड का चार्ज और ट्रांजैक्शन लिमिट विभिन्न प्रकार की है जो नीचे बताया गया है –

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया: यदि आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर स्टेट बैंक आफ इंडिया से निकासी करते हैं तो एक लाख की राशि एटीएम से निकासी कर सकते हैं। यदि आप POS मशीन से निकासी करना चाहते हैं तो ₹200000 की निकासी प्रतिदिन कर सकते हैं।

HDFC Bank: यदि आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर स्टेट बैंक आफ इंडिया से निकासी करते हैं तो एक लाख की राशि एटीएम से निकासी कर सकते हैं। यदि आप POS मशीन से निकासी करना चाहते हैं तो ₹200000 की निकासी प्रतिदिन कर सकते हैं।

ICICI Bank: इस बैंक में आप प्रतिदिन एक लाख की राशि एटीएम के माध्यम से निकासी कर सकते हैं इसके अलावा POS का उपयोग कर आप 2 लाख तक की निकासी कर सकते हैं।

कृपया ध्यान दें यह सिर्फ सामान्य लिमिट्स एंड चार्ज है वास्तविक लिमिट्स और चार्जेस आपके पास उपस्थित कार्ड के प्रकार और इसे जारी करने वाले बैंक पर डिपेंड करता है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं।

Also Read : Exploring the Intriguing World of Google Bard: Understanding Its Functionality and Unique Features

RuPay Card Benefits

रुपे कार्ड का उपयोग करने से आपको बहुत सारे फायदे होने वाले हैं जो निम्नलिखित –

  • यह कार्ड व्यापारियों को छोटी निकासी लेनदेन में सहायक होता है।
  • यह कार्ड भारत में सभी एटीएम और POS टर्मिनल पर मान्य है। इसके अलावा कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • रुपे कार्ड का उपयोग करने से भारतीय अर्थव्यवस्था में काफी समर्थन मिल रही है। यह भारत का खुद का अपना घरेलू नेटवर्क है इसलिए इस कार्ड से उत्पन्न पेमेंट ट्रांजैक्शन हमारे देश के अंदर ही होता है।

Leave a Comment