Vivo Y32 चीन चाइना में लांच हो चूका है और मार्च तक भारतीय बाजार में आ जायेगा, चीन में वीवो Y32 1399 युहान (लगभग ₹16999) में लांच हुआ है।
Image Credit: Vivo.com
वीवो Y32 हुआ लांच, जानिए कीमत
Vivo Y32 लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आने वाला विश्व का पहला स्मार्टफोन है। यह हारुमी ब्लू और फोगी नाइट के दो रंग विकल्पों में उपलब्ध है।
Image Credit: Vivo.com
वीवो Y32 हुआ लांच, जानिए कीमत
Vivo Y32 के अन्य फ़ीचर की बात करें तो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट के साथ आता है।
Image Credit: Vivo.com
वीवो Y32 हुआ लांच, जानिए कीमत
Android 11 बेस्ड Vivo Y32 6.51-इंच LCD पैनल डिस्प्ले, 8MP सेल्फी स्नैपर, 13MP प्राइमरी रियर सेंसरकैमरे और 5000 Mah की दमदार बैटरी के साथ आता है।
Image Credit: Vivo.com
वीवो Y32 हुआ लांच, जानिए कीमत
Vivo Y32 स्मार्टफोन Vivo Y31 का सक्सेसर है, जो इस साल की शुरुआत में भारत में लांच हुआ था। वीवो Y31 इंडिया में 16,499 में लांच हुआ था।
Image Credit: Vivo.com
वीवो Y32 हुआ लांच, जानिए कीमत
Vivo Y32 भारतीय बाजार में 09 मार्च 2022 को लांच होने वाला है और इसकी कीमत 17,000 से 18,000 के बीच होने वाली है।