What is HTTPS in hindi?

HTTPS in hindi:-

इसको निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर आसानी से समझ सकते है:-

1:- इसका पूरा नाम Hyper Text Transfer Protocol Secure है।

2:- HTTPS एक ऐसा प्रोटोकॉल है जिसके द्वारा इंटरनेट में ब्राउज़र से किसी भी वेबसाइट पर सुरक्षित कम्युनिकेशन किया जा सकता है।

3:- यह, HTTP का एक encrypted version है। इस का मतलब यह है कि ब्राउज़र तथा वेबसाइट के मध्य जितना भी कम्युनिकेशन होता है उसको encrypt किया जाता है।

4:- इसका ज्यादातर प्रयोग ऑनलाइन shopping तथा banking को सुरक्षित करने के लिए करते है।

5:- Https दो प्रोटोकॉल से मिलकर बना होता है :-
*HTTP
*SSL(Secure Socket Layer)/TLS( Transport Layer Security)

6:- इसको netscape ने विकसित किया था।

निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।

Leave a Comment