what is JIT compiler in hindi?

JIT compiler in hindi:-

JIT का पूरा नाम just-in-time है. यह java runtime environment(JRE) का एक हिस्सा है.

JIT कम्पाइलर एक प्रोग्राम है जो कि जावा bytecode को मशीन लैंग्वेज instructions(निर्देशों) में बदल देता है.

इसमें just-in-time का अर्थ है कि bytecode तब compiled होता है जब उसकी जरुरत होती है न कि runtime के बाद. इसके गुण के कारण run-time में जावा एप्लीकेशन की performance में सुधार होता है.

Leave a Comment