What is JVM and JRE in hindi

JVM(java virtual machine) in hindi:-

 

JVM का पूरा नाम जावा वर्चुअल(virtual) मशीन है। JVM एक virtual मशीन है जो कि runtime environment उपलब्ध कराता है।

JVM byte code को Native machine code में convert करता है तथा अंत में Native machine code को जावा प्रोग्राम में execute कर देता है।

JVM प्रोग्राम को execute करता है तथा आउटपुट को generate करता है।

JVM प्लेटफार्म independent होता है।

JRE(java runtime environment):-

JRE का पूरा नाम java runtime environment है। JRE को java runtime भी कहते है।JRE, JDK(java development kit) का एक भाग होता है। JRE जावा applications को विकसित करने के लिए सॉफ्टवेयर tools का एक समूह होता है।

JRE क्लास लाइब्रेरी के समूह तथा अन्य फाइल्स को contain किये रहता है, जिसे runtime में JVM प्रयोग करता है तथा यह JVM को भी contain किये रहता है।

अगर आप किसी जावा प्रोग्राम को सिस्टम में run करवाना चाहते है तो आपको JRE इनस्टॉल करना होगा।

JRE को sun Microsystems ने विकसित किया था।

निवेदन:-अगर आपके पास भी कोई हिंदी में topic या किसी subject से सम्बंधित नोट्स है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. 

Leave a Comment