LDAP in Hindi
Hello दोस्तो इस post में हम LDAP के बारे में पड़ेंगे की LDAP क्या होता है उस से पहले हमें protocol बारे में पता होना चाहिए .
What is Protocol in Hindi
Protocol एक तरह के “set of rules” है, जो digital communication में इस्तेमाल किये जाते है. प्रोटोकॉल के द्वारा ही यह तय होता है, कि Computer Network पर data कैसे transmit होगा और कैसे receive होगा. Computing में protocol को digital language भी कहा जाता है.
इनके बिना हम internet पर एक दुसरे से सवांद नही कर सकते ना ही data को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक transfer कर सकते है. Internet पर हमारे द्वारा भेजी गई कोई file अथवा mail इसी internet protocol के अनुसार कार्य करते है.
What is LDAP in Hindi
इसका का पूरा नाम Lightweight Directory Access Protocol है यह एक directory service protocol है जो TCP/IP stack पर run होता है यह एक client / server protocol है
जिसका use user को Authentication और authorise देने के लिए किया जाता है। LDAP communication language प्रदान करता है।LDAP को समझने से पहले आपको प्रोटोकॉल की जानकारी भी होना आवश्यकता है प्रोटोकॉल को आप एक प्रकार का नियम कह सकते है
जिसका पालन कर के किसी नेटवर्क के भीतर computer’s आपस में communicate करते है.LDAP एक open और cross platform protocol है जिसका use Directory Services Authentication देने के लिए किया जाता है।
यह एक lightweight protocol है LDAP एक streamlined version होता है एक पहले directory standard का जिसे X.500 कहा जाता है जो चीज LDAP को ज्यादा उपयोगी बनती है वो ये की ये सब से बढ़िया काम करती है
What is BGP Protocol?Border Gateway Protocol क्या है
यह इंटरनेट directories को (connecting) जोड़ने, searching और संशोधित करने के लिए use की जाने वाली एक Mechanism provide करता है।
कई companies अपने महत्वपूर्ण business apps के लिए उपयोगकर्ताओं और groups को store करने के लिए on-premises (ऑन-प्रिमाइसेस) LDAP server पर depend करती हैं।