Hello friends, आज हम इस article में आपको बताएँगे कि what is Small scale fading in hindi (सिंपल स्माल फैडिंग क्या है?) तथा multipath फैडिंग क्या होती है? तथा इसके प्रकार क्या है. तो चलिए शुरू करते हैं:-
small scale fading in hindi
जब कभी बहुत कम समय के लिए radio signals के amplitude, phases या multipath delays में बहुत तेजी से उतार चढाव (fluctuation) होता है तो उसे small scale fading कहते है.
Fading होने का कारण transmitted signal के दो या दो से अधिक versions के मध्य interference होना है जो कि receiver तक अलग अलग time पर पहुँचते है.
अर्थात जब transmitted signal के दो या दो से अधिक versions के मध्य interference (व्यवधान) होता है तो fading होती है.
small scale fading को निम्नलिखित चीजें प्रभावित करती हैं:-
1:- multipath propagation
2:- mobile की speed
3:- objects की speed
4:- सिग्नल का ट्रांसमिशन bandwidth
effects of fading/multipath in hindi
multipath propagation जो है वह small scale fading प्रभावों को create करती है ये effect (प्रभाव) निम्नलिखित है:-
1:- इससे signal में बहुत कम समय के लिए बहुत तेजी से बदलाव आते हैं.
2:- frequency modulation होता है.
3:- multipath propagation delays के कारण time dispersion होता है.
- FDMA, TDMA SDMA CDMA क्या है?
Multipath fading in hindi
m.ultipath fading तब होती है जब signals बहुत सारें paths से होकर receiver तक पहुँचते है और उनके strengths एवम् phases बदल जाते हैं.
multipath fading के कारण radio signal में distortion भी हो सकता है. यह फैडिंग दो प्रकार की होती है.
- flat fading
- selective fading
flat fading:- इस प्रकार की फैडिंग जो है वह दिए गये channel के सभी frequencies को affect करती है. जब flat multipath फैडिंग होती है तो signal का केवल amplitude ही बदलता है.
selective fading:- यह फैडिंग तब होती है जब multipath फैडिंग एक channel की अलग अलग frequencies को अलग अलग degrees पर affect करती है.
निवेदन: अगर आपको यह post अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें धन्यवाद.