JavaScript vs. Java in hindi:-
JavaScript का नाम java जैसा होने के कारण लोग सोचते है कि जावास्क्रिप्ट जावा प्लेटफार्म का एक हिस्सा है परन्तु जावा जावास्क्रिप्ट से पूर्णतया भिन्न है। जावा तथा जावास्क्रिप्ट में निम्नलिखित अंतर होता है:-
Fig:-JavaScript vs java
1:-जावास्क्रिप्ट एक OOP स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जबकि जावा एक OOP प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।
2:-जावास्क्रिप्ट केवल ब्राउज़र में run होती है जबकि जावा कोड JVM तथा ब्राउज़र दोनों में run होता है।
3:-जावास्क्रिप्ट कोड आसान तथा complicated नही होता है जबकि जावा कोड complicated तथा कठिन होता है।
4:-जावास्क्रिप्ट का प्रयोग HTML के साथ dynamic वेब पेज बनाने में किया जाता है जबकि जावा का प्रयोग applet का प्रयोग करके stand alone तथा live application बनाने में किया जाता है।
5:-इसे compiled किये बिना ही ब्राउज़र में रन कर सकते है जबकि जावा कोड को हमें compiled करना पड़ता है।
6:-जावस्क्रिप्ट जावा के मुकाबले ज्यादा प्लेटफार्म को support करता है।
7:-जावा के ऑब्जेक्ट class पर आधारित होते है जबकि जावास्क्रिप्ट के prototype पर आधारित होती है।
8:-जावास्क्रिप्ट dynamic typed लैंग्वेज है जबकि जावा static typed लैंग्वेज है।
9:-जावास्क्रिप्ट stand-alone लैंग्वेज नही है इसको html के साथ प्रयोग किया जाता है, जबकि जावा stand-alone लैंग्वेज है इसे किसी अन्य लैंग्वेज की आवश्यकता नही है।
अगर यह पोस्ट आपके लिए helpful रही है तो आप अपने friends के साथ share कर सकते है।