WWW क्या है? – What is WWW in Hindi?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में What is WWW in Hindi (WWW क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

WWW in Hindi – WWW क्या है?

  • WWW का पूरा नाम World Wide Web (वर्ल्ड वाइड वेब) होता है। इसे W3 या Web के नाम से भी जाना जाता है।
  • WWW इंटरनेट में मौजूद सभी वेबसाइटों का एक संग्रह (collection) होता है. ये सभी वेबसाइट वेब सर्वर में स्टोर रहती हैं.
  • दुसरे शब्दों में कहें तो, “WWW एक प्रकार की सर्विस है जिसका उपयोग इंटरनेट में मौजूद जानकारी और रिसोर्स को एक्सेस करने के लिए किया जाता है।”
  • वर्ल्ड वाइड वेब का अविष्कार टिम बर्नर्स ली (Tim Berners Lee) ने 1989 में किया था, इसलिए टिम बर्नर्स ली को WWW का जनक कहा जाता है।
  • वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट का एक अहम हिस्सा है जिसका इस्तेमाल इंटरनेट पर जानकरी को शेयर करने के लिए किया जाता है। इस तकनीक का उपयोग करके यूजर दुनिया के किसी भी कोने से वेबसाइट में मौजूद जानकारी को एक्सेस कर सकता है।
  • उदहारण के लिए– यदि किसी यूजर को ehindistudy की वेबसाइट पर डायरेक्ट जाना है तो वह  वेब ब्राउज़र में www.ehindistudy.com दर्ज करके सीधे वेबसाइट में प्रवेश कर सकता है।
  • WWW का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति मुफ़्त (free) में कर सकता है और यह सभी डिवाइसों में चलता है.

WWW की विशेषताएं – Characteristics of WWW in Hindi       

वर्ल्ड वाइड वेब की विशेषताएं निम्नलिखित होती हैं:-

1:- Cross Platform (क्रॉस प्लेटफ़ॉर्म)

वर्ल्ड वाइड वेब cross platform होता है. इसका मतलब यह है कि यह सभी डिवाइसों और ऑपरेटिंग सिस्टम में चलता है.

2:- Open Source (ओपन सोर्स)

WWW ओपन सोर्स होता है. इसका मतलब यह है कि इसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति मुफ्त में कर सकता है.

3:- Distributed (डिस्ट्रिब्यूटेड)

यह डिस्ट्रिब्यूटेड होता है. इसका अर्थ है कि WWW का इस्तेमाल एक समय में बहुत सारें लोग कर सकते हैं.

4:- Hypertext (हाइपरटेक्स्ट)

इन्टरनेट में मौजूद वेबसाइट में बहुत प्रकार की जानकारी मौजूद होती है. यह जानकारी text, image, audio और video के रूप में होती है. WWW में इन सभी जानकारी को आपस में जोड़ने के लिए हाइपरटेक्स्ट का इस्तेमाल किया जाता है.

5:- Dynamic (डायनामिक)

WWW डायनामिक होता है क्योंकि इसमें मौजूद जानकारी लगातार बदलते रहती हैं.

6– Not Mandatory (आवश्यक नहीं)

किसी वेब पेज या वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए जरुरी नहीं है कि हम www का उपयोग करे। हम www के बिना भी वेबसाइट या वेबपेज को एक्सेस कर सकते है।

वर्ल्ड वाइड वेब के घटक – Components of WWW in Hindi

WWW के मुख्य रूप से तीन घटक होते है:-

  1. URL
  2. HTTP
  3. HTML

1- URL

URL का पूरा नाम Uniform Resource Locator (यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर) है। URL एक एड्रेस होता है जिसका इस्तेमाल इंटरनेट में मौजूद वेबसाइट या वेब पेज को एक्सेस करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए– “https://www.facebook.com” एक URL है.

2- HTTP

HTTP का पूरा नाम Hyper Text Transfer Protocol (हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल) होता है. यह एक प्रकार का प्रोटोकॉल है जिसका इस्तेमाल वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर के बीच कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है। HTTP के बिना यूजर वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर सकता।

3- HTML

HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language (हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज) होता है. HTML का इस्तेमाल वेबसाइट और वेब पेज को बनाने के लिए किया जाता है।

इसे पढ़ें:-

  • HTML क्या है?
  • URL क्या है?

WWW काम कैसे करता है?

वर्ल्ड वाइड वेब की working को नीचे दिए गये steps के द्वारा आसानी से समझ सकते है.

1:- सबसे पहले वेबसाइट के एड्रेस (https://ehindistudy.com) को वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार पर लिखना होता है.

2:– इसके बाद ब्राउज़र DNS (डोमेन नेम सर्वर) से ehindistudy के IP address की request करता है.

3:– IP एड्रेस मिल जाने के बाद ब्राउज़र वेब सर्वर से वेब पेज की request करता है.

4:– इसके बाद वेब सर्वर को वेब पेज की request प्राप्त होती है. और वेब सर्वर इस request के आधार पर वेब पेज सर्व करता है.

5:– अंत में वेब ब्राउज़र को वेब पेज प्राप्त हो जाता है.

इसे पढ़ें:- वेब ब्राउज़र क्या है?

WWW और Internet के बीच अंतर

बहुत सारें लोग WWW और इन्टरनेट को एक ही समझते है लेकिन ये दोनों अलग-अलग चीजें हैं. इनके मध्य अंतर को नीचे दी गयी टेबल के आधार पर आसानी से समझ सकते हैं:-

WWW Internet
यह वेबसाइटों का एक संग्रह है. यह नेटवर्कों का एक नेटवर्क है.
यह एक service (सेवा) है. यह एक infrastructure (बुनयादी ढांचा) है.
यह मुख्य रूप से हार्डवेयर पर आधारित होता है. यह मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर पर आधारित होता है.
इसे 1989 में विकसित किया गया था. इसे 1960 के दशक में विकसित किया गया था.
WWW इन्टरनेट का subset है. इन्टरनेट WWW का superset है.
WWW को शुरुआत में NSFNET के नाम से जाना जाता था. इन्टरनेट के पहले वर्जन को APRANET के नाम से जाना जाता है.
यह HTTP का प्रयोग करता है. यह IP Address का प्रयोग करता है.

WWW का इतिहास- History of WWW in Hindi

WWW का इतिहास बहुत ही दिलचस्प है इसका आविष्कार 1989 में टिम बर्नर्स-ली (Tim Berners-Lee) के द्वारा किया गया था। Tim Berners-Lee को WWW का पिता भी कहा जाता है. ये कंप्यूटर वैज्ञानिक थे।

टिम बर्नर्स ली का जन्म लंदन में हुआ था और इन्होने अपनी पढाई Oxford University से पूरी की . टिम बर्नर्स-ली के माता पिता भी कंप्यूटर साइंटिस्ट थे जो कम्प्यूटरो पर रिसर्च किया करते थे।

बचपन में टिम बर्नर्स-ली को पढाई में कोई रूचि नहीं थी उस समय उनकी रूचि केवल ट्रेनों में थी जैसे ट्रैन के मॉडल को समझना , ट्रेनों से संबंधित gadgets बनाना आदि।

सर टिम बर्नर्स-ली को WWW बनाने का ख्याल तब आया जब उन्होंने यह देखा की दुनिया भर के लोगो को जानकारी साझा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वर्ल्ड वाइड वेब को विकसित करते वक़्त टिम बर्नर्स-ली को बहुत सी प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ा था।

टिम बर्नर्स ली ने 1989 में आख़िरकार www को विकसित कर लिया। जब www का अविष्कार हो गया तब व्यज्ञानिक जानकारी को आसानी से साझा (share) कर पा रहे थे।

1990 के अंत तक Tim Berners Lee के द्वारा तीन तकनीकों के बारे में लिखा जिनमे  HTML, URL और HTTP जैसी तकनीकें शामिल है। इन सभी तकनीकों का इस्तेमाल आज भी WWW में किया जाता है।

1991 में टीम बर्नर्स ली ने www सॉफ्टवेयर को लांच कर दिया जिसमे लाइन-मोड’ ब्राउज़र, वेब सर्वर सॉफ्टवेयर और डेवलपर्स के लिए पुस्तकालय (libraries) शामिल थी।

शुरुआती दिनों में बहुत कम लोग ही ऐसे थे जो वर्ल्ड वाइड वेब जैसी तकनीक का उपयोग कर पाते थे। इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए ली , ने www को और ज्यादा सरल बना दिया।

1994 में टिम बर्नर्स-ली W3C (World Wide Web Consortium) स्थापना की जो एक अंतरराष्ट्रीय समुदाय (international community) है।

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न-

WWW से आप क्या समझते हैं?

WWW का फुल फॉर्म वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) होता है। यह जानकारियों के एक भंडार के सामान है यहां आपको दुनियाभर की जानकरी मिल सकती है।

वर्ल्ड वाइड वेब का मालिक कौन है?

टिम बर्नर्स-ली वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम (W3C) के निदेशक हैं, जो वेब के निरंतर विकास की देखरेख करते हैं। उन्होंने वर्ल्ड वाइड वेब फाउंडेशन की सह-स्थापना की.

Reference:- https://www.javatpoint.com/what-is-world-wide-web

निवेदन:- अगर आपके लिए What is WWW in Hindi का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment