OCR in hindi:-
OCR का पूरा नाम optical character recognition है।
OCR एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा हम विभिन्न डॉक्यूमेंट जैसे:- image, PDF फ़ाइल्स या हाथ से लिखा हुआ डाक्यूमेंट्स आदि को इस प्रकार के डेटा में बदल देते है जिसको कि कंप्यूटर समझ सकता है।
OCR के द्वारा हम किसी भी डॉक्यूमेंट को edit कर सकते है और डॉक्यूमेंट को दुबारा लिखने की जररूत नही पड़ती है।
OCR की प्रक्रिया में किसी भी डॉक्यूमेंट के प्रत्येक letter तथा numbers को analyze किया जाता है जब character को recognition कर लिया जाता है तो उसे ASCII कोड में बदल दिया जाता है।
निवेदन:-अगर आपके पास भी कोई हिंदी में topic या किसी subject से सम्बंधित नोट्स है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें.