What is Hypertext & Hypermedia in Hindi

Hypertext in hindi:-

Hypertext वह text होता है जो कि अन्य text में links को contain किये रहता है। 1960 के दशक में Ted Nelson ने इसको invent किया था।

जब हम किसी Hypertext डॉक्यूमेंट के लिंक में क्लिक करते है तो हम दूसरे page या subject पर पहुँच जाते है।

आज प्रत्येक वेबसाइट में hypertext का प्रयोग किया जाता है। प्रत्येक page में दूसरे pages का लिंक होता है जिससे कि यूज़र आसानी से दूसरे page में पहुँच जाता है।

Hypertext एक Non-linear डॉक्यूमेंट होता है।

Hypermedia in hindi:-

Hypermedia शब्द hypertext से लिया गया है।

Hypermedia डाक्यूमेंट्स केवल text में ही लिंक को contain नही करते बल्कि Media के अन्य प्रकार जैसे:- ऑडियो, वीडियो, इमेज, ग्राफ़िक्स आदि में भी link को contain किये रहते है।

[Hypermedia = Hypertext + Multimedia]

वर्ड वाइड वेब(www) hypermedia का सबसे अच्छा उदाहरण है।

निवेदन:-अगर आपके पास भी कोई हिंदी में topic या किसी subject से सम्बंधित नोट्स है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारा e-mail:- ehindistudy@gmail.com है। हम उसे यहां आपकी फ़ोटो के साथ प्रकाशित करेंगें।

Leave a Comment