दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे advantage of neural networks in hindi (न्यूरल नेटवर्क के लाभ) क्या है? मैंने पहले neural network के बारें post की है उसे आप पढ़ सकते है जिससे आपको neural network का concept समझ में आ जायेगा तो चलिए शूरू करते है:-
इसे पढ़ें:- neural networks क्या है?
advantage/benefits of neural network in hindi (न्यूरल नेटवर्क के लाभ)
इसके लाभ निम्नलिखित है:-
1:- neural network की ability होती है कि वह non-linear तथा complex (कठिन) relationships को learn तथा model कर सकता है.
non-linear तथा complex relationships को सीखना बहुत जरुरी होता है क्योंकि real life में inputs तथा outputs के मध्य बहुत सी ऐसी relationship होती है जो कि non-linear होने के साथ साथ complex भी होती है.
2:- शुरूआती inputs तथा उनकी relationships से सीखने के बाद यह unseen data को भी predict कर सकता है. (unseen data का अर्थ है जो data दिखायी नही देता परन्तु उपस्थित होता है.)
3:- इसमें information को पूरे नेटवर्क में स्टोर किया जाता है और कोई information का part दिखायी ना दे तो भी नेटवर्क कार्य करता है.
4:- यह incomplete knowledge के साथ भी कार्य कर सकता है.
5:- इसमें fault tolerance होता है अर्थात् neural network में अगर एक या एक से अधिक cells corrupt भी हो जाए तो भी इसे result (output) प्रदान करने से नहीं रोक सकती.
6:- यह machine learning की ability प्रदान करता है अर्थात् neural networks जो है वह events को learn करते है तथा उनके आधार पर निर्णय लेते है.
7:- इसमें parallel processing की capability होती है. यह एक समय में एक से ज्यादा कार्यों को perform कर सकता है.
- data mining किसे कहते है?
- data warehousing किसे कहते है?
disadvantage of neural network in hindi (न्यूरल नेटवर्क की हानि)
इसकी हानियाँ निम्नलिखित है:-
- यह hardware पर depend (निर्भर) होता है.
- यह जो result प्रदान करता है उस result का कारण explain नहीं करता जिससे इसमें trust कर पाना मुश्किल होता है.
- इसके नेटवर्क का structure निर्धारित कर पाना मुश्किल होता है.
- नेटवर्क की problem को दिखाने में मुश्किल आती है.
निवेदन:- दोस्तों मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी. इसे आप अपने दोस्तों के साथ share करें तथा अपने सवाल को कमेंट के द्वारा पूछिए. धन्यवाद. जय हिंदी.