हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Application of E Commerce in Hindi – ई कॉमर्स के अनुप्रयोग) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Application of E Commerce in Hindi – ई कॉमर्स के अनुप्रयोग
E Commerce का इस्तेमाल बहुत सारीं जगहों पर किया जाता है जिनके बारें में नीचे दिया गया है –
1- E-Retailing (ई रिटेलिंग)
ई-कॉमर्स का इस्तेमाल ई-रिटेलिंग (E-Retailing) के लिए किया जाता है। ई-रिटेलिंग का अर्थ सामान और सेवाओं को ऑनलाइन बेचना होता है।
हम ई-कॉमर्स के माध्यम से अपनी एक ऑनलाइन दूकान या स्टोर बनाकर चीज़ो को दुनिया के किसी भी कोने में बेच सकते है। यह ई-कॉमर्स का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग है
ई-रिटेलिंग करने के लिए हमे अपने सामान को ऑनलाइन दूकान या वेबसाइट में list करवाना होता है जहां पर लोग हमारे सामान को खरीदते है।
2- Online Marketing (ऑनलाइन मार्केटिंग)
ई-कॉमर्स का उपयोग ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए किया जाता है। ई-कॉमर्स में हमे ग्राहक के व्यवहार, उसकी गतिविधियों और उसका डेटा पता होता है जिनका उपयोग हम मार्केटिंग करने के लिए कर सकते है।
एक अच्छी मार्केटिंग करने के लिए हमे अपने ग्राहक के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी हम उसे अपना प्रोडक्ट आसानी से बेच पाएंगे।
3- Finance (फाइनेंस)
ई-कॉमर्स का उपयोग फाइनेंस के क्षेत्र में भी किया जाता है। बैंक और स्टॉक एक्सचेंज इ -कॉमर्स का उपयोग अपने अपने कार्यों को करते है।
आज के समय में ऑनलाइन बैंकिंग में माध्यम से हम घर बैठे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है, एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसे भेज सकते है और बिल का भुगतान कर सकते है। यह ई-कॉमर्स के कारण ही सम्भव हो पाया है।
इसके अलावा स्टॉक एक्सचेंज में हम ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते है, मार्किट को analyze कर सकते है और अपने ऑनलाइन स्टॉक के बिज़नेस को बढ़ा सकते है।
4- Production (उत्पादकता)
ई-कॉमर्स का इस्तेमाल manufacturing इंडस्ट्री में ऑनलाइन लेनदेन (Online transactions), चीज़ो को खरीदना और बेचना, इन्वेंट्री जांच की जानकारी आदि जैसे कार्यो को करने के लिए किया जाता है।
5- Trade (ट्रेड)
ई-कॉमर्स का इस्तेमाल व्यापार (trade) करने के लिए किया जाता है। यह ई-कॉमर्स का सबसे लोकप्रिय उपयोग है। यहां पर छोटे बड़े व्यापारी ई-कॉमर्स के माध्यम से अपने ऑफलाइन बिज़नेस को ऑनलाइन में लेकर जाते है।
यह बिज़नेस को बढ़ाने में मदद करता है उसका सबसे बड़ा कारण यह है की ई-कॉमर्स आपके बिज़नेस को ऑनलाइन करता है जिसके कारण दुनिया भर के लोग आपके बिज़नेस के साथ जुड़ना पसंद करते है। जितने ज्यादा लोग बिज़नेस के बारे में जानेंगे बिज़नेस उतनी ही तेजी के साथ grow होता है।
6- Advertising (विज्ञापन)
इसका इस्तेमाल विज्ञापन (advertising) के क्षेत्र में किया जाता है। हम ई-कॉमर्स का उपयोग करके विज्ञापन से सबंधित strategy बना सकते है और अपने target audience तक पहुंच सकते है। target audience वह होती है जिन्हे हम अपना समान या सेवाएं बेचना चाहते है।