Benefits data warehouse in hindi (डेटा वेयरहाउसिंग के लाभ):-
डेटा वेयरहाउसिंग के लाभ निम्नलिखित है:-
1:- डेटा वेयरहाउसिंग का सबसे बड़ा लाभ यह है कि users जो है वह बड़े सूचना के स्रोत को एक्सेस कर पाते है जिससे के द्वारा बहुत सी परेशानियों को हल किया जा सकता है.
2:- इससे बिज़नस इंटेलिजेंस में वृद्धि होती है.
3:- इससे सिस्टम की परफोर्मेंस तथा क्वेरी बढती है.
4:- हम समयानुसार डेटा को एक्सेस कर सकते है.
5:- डेटा की क्वालिटी तथा निरन्तरता में वृद्धि होती है.
6:- हमारी जितनी लागत होती है उससे कही अधिक हम इसके द्वारा कमाई कर सकते है.
7:- इससे कंपनियां अच्छे तथा स्मार्ट निर्णय ले पाती है.
8:- यह ad hoc रिपोर्टिंग तथा enquiry को सपोर्ट करता है.
9:- हम तेजी तथा आसानी से डेटा को एक्सेस कर सकते है.
problems of data warehouse in hindi (डेटा वेयरहाउस की परेशानियां):-
डेटा वेयरहाउस में आने वाली परेशानियां निम्नलिखित है.
1:- डेटा को छांटने, साफ़ करने तथा वेयरहाउस में लोड करने में कभी-कभी समय ज्यादा लग जाता है. जो कि डेटा वेयरहाउस की बहुत बड़ी परेशानियों में से एक है.
2:- डेटा वेयरहाउस एक ऐसा सिस्टम है जिसे उच्च कोटि के रखरखाव की जरुरत होती है और इस रखरखाव की लागत बहुत अधिक होती है.
3:- डेटा वेयरहाउस में डेटा बहुत से आर्गेनाईजेशन तथा स्रोतों से आता है. जिसमें बहुत सारा डेटा inconsistent तथा duplicate होता है जिससे डेटा की क्वालिटी में गिरावट आती है जो कि एक बहुत बड़ी परेशानी है.
4:- इसमें प्रोजेक्ट के डॉक्यूमेंटेशन के लिए conceptual schema पर्याप्त नहीं होती है. इसके लिए बहुस्तरीय तथा एकीकृत एप्रोच की आवश्यकता होती है.
5:- डेटा वेयरहाउसिंग में टेस्टिंग एक बड़ी चुनौती की तरह होता है इतने बड़े डेटाबेस में टेस्टिंग करने में बहुत अधिक समय लगता है.
निवेदन:– आपको यह पोस्ट (benefits data warehouse) पसंद आई हो तो हमें comment के माध्यम से बताइये तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.