Computer Full form in Hindi कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है?

Computer Full form in Hindi – Computer का full form अंग्रेजी में Common Operating Machine Purposely Used For Technological and Educational Research (Computer) से लिया गया है। हिंदी में computer को ‘संगणक’ या ‘अभिकलित्र’ भी कहा जाता है।

आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो computer से अपरीचित होगा। हमारे daily life मे computer का बड़ा ही use हैं। आप कही भी नजर उठा के देख लीजिये जैसे की School, College, Hospital, Railway station etc जगह पर हर एक काम-काज computer के जरिये ही किये जाते हैं।

Computer एक ऐसा electronic device है जो data को process, store और transmit कर सकता है। Data किसी भी तरह का हो सकता है जैसे number, word, image, sound या video.

इस article में हम आपको computer के बारे में कुछ रोचक और important जानकारी देंगे। हम आपको बताएंगे कि computer क्या है, computer का इतिहास क्या है, computer की generations क्या हैं और computer का महत्व क्या है।

हम आपको यह भी बताएंगे कि computer का पूरा नाम क्या है और इसका मतलब क्या है। तो चलिये शुरू करते हैं और हम इन सबके बारे मे विस्तार से जानते है।

Computer का पूरा नाम क्या हैं? Computer Full form in Hindi

Computer एक Electronic device है जिसका full form ‘Common Operating Machine Purposely Used For Technological and Educational Research’ होता है।

इसका हिंदी में full form ‘तकनीकी और शैक्षिक अनुसंधान के लिए उद्देश्यपूर्ण रूप से उपयोग की जाने वाली सामान्य ऑपरेटिंग मशीन’ होता हैं।

हिंदी मे computer को ‘संगणक’ या ‘अभिकलित्र’ भी कहा जाता है। इसके अलावा English मे इसका full form ऐसे होगा-

C – Commonly

O – Operating

M – Machine

P – Particularly

U – Used

T – Technical

E – Educational

R – Research

तथा इसका Hindi मे full form ऐसे होगा-

सी (C) – आम तौर पर

ओ (O) – संचालित

एम (M) – मशीन

पी (P) – विशेष रूप से

यू (U) – प्रयुक्त

टी (T) – तकनीकी

ई (E) – शैक्षणिक

आर (R) – अनुसंधान  इसका मतलब यह है कि यह एक ऐसी machine है जो आम तौर पर technical और educational research में प्रयोग किया जाता है। लेकिन यह नाम सिर्फ एक एक्रोनिम है जो computer के function और उद्देश्य को describes करता है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह computer का आधिकारिक या कानूनी नाम है। Computer का नाम अंग्रेजी में computer ही है जो Latin शब्द ‘computare’ से लिया गया है जिसका मतलब ‘गणना करना’, ‘to calculate’ होता है।

Computer की परिभाषा?

Computer Full form in Hindi – Computer की परिभाषा यह है कि यह एक programmable machine है जो user द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार data को input, output, calculates और manipulates करता है। Computer में hardware और software दोनों होते हैं। Hardware वो है जो computer का physical part होता है जैसे monitor, keyboard, mouse, CPU, printer आदि। Software वो हिस्सा है जो computer के अंदर चलता है और computer को निर्देश देता है जैसे operating system, application programs, antivirus आदि।

कंप्यूटर की पीढ़ियां (Generations of computers)

पहली पीढ़ी / First Generation (1940-1956):

इस generation में Vacuum tubes का प्रयोग किया गया था जो बहुत बड़े और गरम होते थे। इस generation के computer बहुत expensive और कम भरोसेमंद होते थे। इनमे programming करना बहुत मुश्किल था और punch cards का इस्तेमल होता था। इस generation के कुछ उदाहरण है- ENIAC, EDVAC, UNIVAC आदि।

दूसरी पीढ़ी / Second Generation (1956-1963):

इस generation में vacuum tubes की जगह transistors का प्रयोग किया गया था जो छोटे और सस्ते होते थे। इस generation के computer ज्यादा शक्तिशाली और तेज होते हैं। इनमे Assembly language और High level language का इस्तमाल होता था। इस generation के कुछ उदहारण है- IBM 1401, IBM 1620, PDP-1 आदि।

तीसरी पीढ़ी / Third Generation (1964-1971):

इस generation में transistors की जगह integrated circuits (IC) का प्रयोग किया गया था जो बहुत छोटे और सस्ते होते थे। इस generation के computer बहुत शक्तिशाली और तेज़ होते हैं। इनमे Operating systems और multi programming का इस्तेमाल होता था। इस generation के कुछ उदहारण है- IBM 360, PDP-8, DEC 10 आदि।

चौथी पीढ़ी / Fourth Generation (1971-1980):

इस generation में integrated circuits की जगह microprocessors का प्रयोग किया गया था जो एक chip में हज़ारों transistors को समा लेते थे। इस generation के computer बहुत छोटे और सस्ते होते हैं। इनमे personal computer और graphical user interface का उपयोग किया जाता था। इस generation के कुछ उदहारण है Intel 4004, Apple II, IBM PC आदि।

पंचवी पीढ़ी / Fifth generation (1980-वर्तमान):

इस generation में microprocessors की जगह very large scale integration (VLSI) और ultra large scale integration (ULSI) का प्रयोग किया गया है जो एक chip में करोड़ो transistors को समा लेते हैं। इस generation के computer बहुत शक्तिशाली और तेज होते हैं। इनमे Artificial Intelligence, Parallel Processing, Cloud Computing, Internet of Things का इस्तेमल होता है। इस generation के कुछ उदहारण है Pentium, Core i3, Core i5, Core i7 आदि।

कंप्यूटर की पीढ़ी – Generation of Computer in Hindi के बारे में और विस्तार से जानें

Computer की उपयोगिता

Computer का उपयोग बहुत अधिक है और आज कल हर जगह computer का इस्तमाल किया जाता है। कुछ उदाहरण निचे बताई गयी है-

  • Computers शिक्षा में इस्तमाल किया जाता है जैसे online classes, e-learning, e-books आदि।
  • Computers व्यवसाय में इस्तमाल किया जाता है जैसे accounting, inventory, billing, payroll आदि।
  • Computers संचार में इस्तमाल किया जाता है जैसे email, chat, video conferencing आदि।
  • Computers मनोरंजन में इस्तमाल किया जाता है जैसे games, music, movies आदि।
  • Computers, science और engineering में इस्तमाल किया जाता है जैसे artificial intelligence, machine learning, robotics आदि।

कंप्यूटर का भविष्य (Future of Computer)

Computer का भविष्य बहुत रोशन और रोमांचित है। आने वाले समय में computers और भी छोटे, सस्ते, शक्तिशाली और तेज़ बनेंगे। Computer हर क्षेत्र में अपना प्रभाव दिखाएंगे और मानव जीवन को आसान बनाएंगे। Computer से जुडी कुछ नई technology निचे बताई गयी है-

Quantum Computing:

ये एक ऐसी technology है जो quantum physics के नियमों पर अधारित है। Quantum computing में Qubits का प्रयोग होता है जो एक साथ 0 और 1 दोनों value रख सकते हैं। Quantum computing से बहुत जल्दी और ज्यादा जटिल समस्याओं को हल किया जा सकता है।

Nanotechnology:

ये एक ऐसी technology है जो nanometer scale पर काम करती है। Nanotechnology से computer components को बहुत छोटा बनाया जा सकता है जो कम power consume करेंगे और ज्यादा performance देंगे।

Biotechnology:

ये एक ऐसी technology है जो biology और technology को जोड़ी है। Biotechnology से computer components को living cells से बनाया जा सकता है जो self-repairing और self-replicating होंगे।

Neural Network:

ये एक ऐसी technology है जो मानव मस्तिष्क को simulates करती है। Neural networks से computers को सीखना और समझने की क्षमता दी जा सकती है जो artificial intelligence और machine learning के लिए उपयोगी है।

आपने जाना –

तो दोस्तों, यह था हमारा आज का article जिसमें हमने आपको बताया कि Computer full form in hindi, computer का पूरा नाम क्या है, Computer क्या है, Computer की generations, Computer का भविष्य आदि।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Computer Full form in Hindi article पसंद आया होगा और आपको computer के बारे में कुछ नया जानने को मिला होगा। अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें। अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे comment करें। धन्यवाद!

Leave a Comment