हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (CU (Control Unit) in Hindi – कंट्रोल यूनिट क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
CU (Control Unit) in Hindi – कंट्रोल यूनिट क्या है?
CU का पूरा नाम Control Unit (कंट्रोल यूनिट) है। यह CPU का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो कंप्यूटर में होने वाली सभी प्रक्रिया को नियंत्रित (control) करता है।
दूसरे शब्दों में कहें तो, “कंट्रोल यूनिट सीपीयू का एक हिस्सा है जो कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी डिवाइसो और उनके कार्यों को नियंत्रित (control) करता है।”
कण्ट्रोल यूनिट का मुख्य कार्य कंप्यूटर के सभी parts को नियत्रित (control) करना होता है। इसके अलावा यह कंप्यूटर में हो रही प्रक्रियाओं को execute और control करने में मदद करता है।
Control Unit मुख्य मेमोरी और इनपुट/आउटपुट डिवाइस के साथ कम्यूनिकेशन करता है और इसके अलावा यह I/O device (इनपुट/आउटपुट डिवाइस) में डेटा को ट्रांसफर करता है।
Control Unit मुख्य मेमोरी (main memory) से निर्देशों (instructions) को प्राप्त करके उन्हें डिकोड करता है और इसके बाद इन निर्देशों को execute होने के लिए ALU के पास भेज देता है। ALU इन निर्देशों को execute करने के बाद वापस CU को भेज देता है।
कण्ट्रोल यूनिट कंप्यूटर की लॉजिक यूनिट (LU) , मेमोरी, और इनपुट/आउटपुट डिवाइसों को यह जानने में मदद करती है की प्रोग्राम से प्राप्त निर्देशों का जवाब कैसे देना है।
कंट्रोल यूनिट का उपयोग CPU और GPU दोनों के द्वारा किया जाता है।
कण्ट्रोल यूनिट के दो महत्वपूर्ण parts (भाग) होते है पहला PC (प्रोग्राम काउंटर) और दूसरा IR (इंस्ट्रक्शन रजिस्टर). प्रोग्राम काउंटर का काम मेमोरी से निर्देशों को अलग अलग करके लोड करना होता है और उन्हें एक क्रम से स्टोर करना होता है।
इंट्रक्शन रजिस्टर का काम प्रोग्राम काउंटर द्वारा स्टोर किये गए निर्देशों को डिकोड करना और उन्हें CPU के लिए कमांड के रूप में कन्वर्ट करना होता है ताकि उनका उपयोग CPU कर सके।
इसे भी पढ़े –
- CPU क्या है?
- CPU काम कैसे करता है
Functions of Control Unit In Hindi – कंट्रोल यूनिट के कार्य
1- कण्ट्रोल यूनिट का कार्य सीपीयू और अन्य डिवाइस के बीच डेटा के प्रवाह (flow) को नियंत्रित करना है।
2- यह कंप्यूटर के सभी ऑपरेशन को कण्ट्रोल करता है।
3- यह ALU, डेटा बफर्स और रजिस्टर को नियंत्रित करता है।
4- यह कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी डिवाइसों को कंट्रोल करता है।
5- कंट्रोल यूनिट डेटा को प्रोसेस करता है। परंतु यह डेटा को स्टोर नहीं करता।
6- डेटा को ट्रांसफर करने के लिए यह इनपुट और आउटपुट डिवाइसों के साथ संचार (communication) करती है।
7- यह कंप्यूटर की सभी इकाइयों (units) को कण्ट्रोल करती है।
8- कण्ट्रोल यूनिट कंप्यूटर की main memory से निर्देशों को select करता है।
9- यह बूटिंग की प्रक्रिया को पूरा करता है।
10- यह इनपुट डिवाइस को बताता है कि डेटा को किस मेमोरी लोकेशन में स्टोर करना है।
Types of Control Units in Hindi – कंट्रोल यूनिट के प्रकार
इसके दो प्रकार होते है:-
1- Hardwired control unit (हार्डवायर्ड कंट्रोल यूनिट)
हार्डवायर्ड कण्ट्रोल यूनिट एक ऐसी यूनिट है जिसमें control signals को विशेष प्रकार के hardware logic circuit के द्वारा generate (उत्पन्न) किया जाता है। इन control signals में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकता।
इसमें मेमोरी से प्राप्त निर्देशों को IR (इंस्ट्रक्शन रजिस्टर) में रखा जाता है।
Hardwired control Unit के फायदे
1- यह यूनिट तेज गति के साथ सिग्नल को उतपन्न करती है।
2- यह माइक्रोप्रोग्राम्ड कन्ट्रो यूनिट की तुलना में तेज है।
3- इसका उपयोग ऑपरेशन को तेज गति से करने के लिए किया जा सकता है।
Hardwired control Unit के नुकसान
1- यह यूनिट काफी महंगा है।
2- इसका डिज़ाइन जटील (complex) है।
3- इसमें कण्ट्रोल सिग्नल को modify नहीं किया जा सकता है।
4- इसमें नए feature को जोड़ना काफी कठिन होता है।
5- इसमें गलतियों का परीक्षण (test) करना और उनमे सुधार करना मुश्किल होता है।
2- Microprogrammed Control Unit (माइक्रोप्रोग्राम्ड कंट्रोल यूनिट)
माइक्रोप्रोग्राम्ड कंट्रोल यूनिट में control memory का इस्तेमाल control signals को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
इस यूनिट में बाइनरी संख्या एक शब्द में रूप से स्टोर होती है। इस यूनिट को लागू (implement) करने के लिए programming approach का उपयोग किया जाता है।
इस यूनिट में प्रत्येक सिस्टम block bit पर संकेतो को कलेक्ट करके निर्देशों को उतपन्न करता है।
Microprogrammed Control Unit के फायदे
1- कण्ट्रोल यूनिट काफी सस्ता होता है।
2- यह कंप्यूटर में होने वाली त्रुटिओ (error) को कम करता है।
3- यह निर्देशों के साथ अधिक लचीला (flexible) होता है।
4- इसमें निर्देशों को डिकोड करना आसान होता है।
5- यह कंप्यूटर में बहुत कम मेमोरी का उपयोग करता है।
Microprogrammed control unit के नुकसान
1- माइक्रोप्रोग्राम कंट्रोल यूनिट हार्डवेयर्ड कंट्रोल यूनिट की तुलना में धीमी होती है।
2- यह कम लोकप्रिय है।
3- इसे ज्यादा प्राथमिकता (priority) नहीं दी जाती।
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
कण्ट्रोल यूनिट क्या है?
कंट्रोल यूनिट सीपीयू का एक हिस्सा है जो कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी डिवाइसो और उनके कार्यों को नियंत्रित (control) करता है
कण्ट्रोल यूनिट के कितने प्रकार होते है?
इसके दो प्रकार होते है।
Reference:– https://www.computerhope.com/jargon/c/contunit.htm
निवेदन:- अगर आपके लिए (CU (Control Unit) in Hindi – कंट्रोल यूनिट क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.