Data compression & types of compression in hindi

Data Compression in hindi:-

डेटा कम्प्रेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें डेटा बिट्स को reduce कर दिया जाता है जिससे कि डेटा का आकार कम हो जाता है तथा इससे स्टोरेज क्षमता तथा फ़ाइल ट्रांसफर की गति बढ़ जाती है।

डेटा कम्प्रेशन का लाभ यह है कि हम समान प्रकार के डेटा को कम बिट्स में स्टोर तथा transmit कर सकते है।

डेटा को compressed करने के लिए फार्मूला तथा एल्गोरिथ्म का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण के लिए हम कोई भी song डाउनलोड करते है तो वही song अलग-अलग साइज़ का होता है(10mb,5mb, 2.6mb) जिससे कि हम तेज गति से song डाउनलोड कर सकते है।

<h1

डेटा कम्प्रेशन दो प्रकार का होता है जो निम्न हैं:-

 

Fig:-types of data compression

1:-Lossless Compression
2:-Lossy Compression

1:-Lossless Compression:-वह कम्प्रेशन जिसमें डेटा के size को इस तरह घटाया जाता है जिससे कि डेटा की हानि नही होती है Lossless Compression कहलाता है। अर्थात् हम decompressed करके वापस डेटा के exact साइज़ को वापस पा सकते है।

इस कम्प्रेशन का प्रयोग ऐसे डाक्यूमेंट्स में किया जाता है जो text को contain किये रहते है।

2:-Lossy Compression:-वह कम्प्रेशन जिसमें डेटा की हानि होती है Lossy compression कहलाता है तथा हम दुबारा decompressed करके उसको वापस नही पा सकते है अर्थात् इसमें डेटा हमेशा के लिए delete हो जाता है।

इस कम्प्रेशन का प्रयोग ज्यादातर image,ऑडियो, तथा ग्राफ़िक्स में किया जाता है।

निवेदन:-अगर आपके पास भी कोई हिंदी में topic या किसी subject से सम्बंधित नोट्स है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. 

Leave a Comment