इंटरनेट के नुकसान – Disadvantages of Internet in Hindi

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Disadvantages of Internet in Hindi – इंटरनेट के नुकसान) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Disadvantages of Internet in Hindi – इंटरनेट के नुकसान

इंटरनेट के बहुत सारें नुकसान होते हैं जिनके बारें में नीचे दिया गया है –

1- Addiction (लत लगना)

यदि हम अपने फोन या कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करते है तो हमे इसकी लत (addicted) लग जाती है जिसके बाद हम इंटरनेट के बिना नहीं रह पाते। उदाहरण के लिए- यदि हम अपने फोन में YouTube की वीडियो दिन भर देखते है तो हम उसके आदि हो जायेंगे। यह इंटरनेट का सबसे बड़ा नुकसान है।

इंटरनेट की लत लगने से हमारे शरीर में बुरा प्रभाव पड़ता है जैसे – वजन बढ़ना, आंखों में दर्द होना, भूख ना लगना और बाल झड़ना आदि।

2- Time Wastage (समय की बर्बादी)

आज के समय में बहुत से लोग इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत अधिक मात्रा में करते है जिसके कारण उनका काफी समय बर्बाद होता है। इंटरनेट पर बहुत से प्रकार के मनोरजन से संबंधित कार्यकर्म मिल जाते है जिन्हे देखने में लोग अपना समय बर्बाद करने लगते है।

इसका असर लोगो के काम पर भी पड़ता है क्योकि वह अपना काम करने के बजाय इंटरनेट पर समय बिताने लगते है जिसके कारण उनका काम देरी से पूरा होता है। यह भी इंटरनेट का एक बड़ा नुकसान है। हमें हमेशा इंटरनेट को समय के अनुसार उपयोग करना चाहिये ।

3- Cyberbullying (साइबर-धमकी)

साइबरबुलिंग इंटरनेट का इस्तेमाल करके धमकाने या उत्पीड़न करने का एक रूप है। इसे ऑनलाइन बदमाशी के रूप में जाना जाता है। साइबर बुलिंग का मतलब होता है, गंदी भाषा, तस्वीरों और धमकियों से इंटरनेट पर तंग करना।

साइबरबुलिंग तब होती है, जब कोई व्यक्ति इंटरनेट पर दूसरे व्यक्ति को धमकाता है या परेशान करता है, खास करके सोशल मीडिया साइट्स पर बुलिंग घटना होती है।लोग अपने दुश्मन या किसी व्यक्ति को बदनाम करने के लिए साइबर बुलिंग करते हैं।

इसे भी पढ़े –

  • इंटरनेट के फायदे
  • साइबर क्राइम क्या है

4- Spam and advertising (स्पैम और विज्ञापन)

इंटरनेट से लोग आपको झूठे mail भेजते है और आपको ये mail देखने में सही दिखते हैं लेकिन ये mail आपको ठगने और आपके पैसे लूटने के लिए किए जाते हैं।

टीवी, समाचार पत्र और रेडियो की तुलना में विज्ञापन के लिए सबसे अच्छी जगह इंटरनेट है। लेकिन इसका एक नुकसान भी है। बहुत सी कंपनिया इंटरनेट के माध्यम से स्पैम मेल्स (spam mails) भेजती है जो की विज्ञापन करने का सबसे गलत तरीका है।

यदि आप ईमेल का उपयोग करते है तो आपको इनबॉक्स में spam emails देखने को मिलते होंगे। यह advertisement करने का सबसे गलत तरीका है जिसे इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है।

5- Pornographic and violent images (अश्लील और हिंसक तस्वीरें)

इंटरनेट पर सभी प्रकार की जानकारी और सामग्री उपलब्ध है जिसमे मनोरंजन से लेकर अश्लील तस्वीरें और वीडियो शामिल है।

आधुनिक समय में, इंटरनेट पर बड़ी मात्रा अश्लील तस्वीरें और वीडियो मौजूद है जिन्हे यूजर देखते है जो की एक गलत बात है। ऐसी तस्वीरें और वीडियो देखने से वह कोई अपराध भी कर सकता है।

6- Virus (वायरस)

जब भी हम इंटरनेट का उपयोग किसी डिवाइस में करते है या किसी वेबसाइट में विजिट करते है तो उस वेबसाइट में मौजूद वायरस हमारे डिवाइस में प्रवेश कर सकता है जिसके कारण हमारे डिवाइस की स्पीड धीमी हो सकती है और हैकर हमारी महत्वपूर्ण जानकारी को चुरा सकता है।

इंटरनेट का उपयोग कई कंप्यूटर और डिवाइस को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान हैकर कंप्यूटर को स्कैन करके यह पता लगा सकते है की कोनसे कंप्यूटर तक आसानी से पंहुचा जा सकता है। यदि हैकर को इस बात का पता लग जाता है तो वह यूजर को जानकारी चुरा सकता है।

7- Fraud & Cheating (धोखाधड़ी)

इंटरनेट पर बहुत से ऐसे लोग मिल जाते है जो दुसरे लोगो के साथ धोखाधड़ी करते है। वर्तमान समय में इंटरनेट पर लाखो fraud होते रहते है कुछ में जानकारी चोरी होती है और कुछ में लोगो के पैसो की चोरी होती है।

8- Health issues (स्वास्थ्य समस्याएं)

अति किसी भी चीज़ की हानिकारक होती है। यदि आप बहुत अधिक मात्रा में इंटरनेट का उपयोग करते है उसमे दिन रात गेम खेलते है, वीडियो देखते है और ब्राउज करते है तो आपको स्वास्थ्य से सबंधित समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है।

ज्यादा इंटरनेट का उपयोग करने से आपका शरीर आलसी हो जायेगा, आपकी आंखे कमजोर हो सकती है या फिर आपके सिर में दर्द बना रह सकता है। इससे आपका मोटापा और वजन दोनों बढ़ सकता है। यदि आप कंप्यूटर पर इंटरनेट का उपयोग करते है तो आपकी कमर में दर्द रह सकता है और आपकी उंगलियों में भी दर्द बना रह सकता है।

9- Depression (अवसाद)

यदि आप इंटरनेट पर सोशल मीडिया का उपयोग करते है और अपने जीवन की तुलना उन लोगो के साथ करते है जो आपसे बेहतर हैं तो यह डिप्रेशन का एक कारण बन सकता है।

इसे सरल शब्दो में समझते है, सोशल नेटवर्क पर बहुत बड़े बड़े लोग होते है जिनमे सुपरस्टार, और कई लोग शामिल होते है जिनका lifestyle काफी अच्छा होता है। ऐसे में बहुत से लोग अपने जीवन की तुलना उनसे करने लग जाते है और उनकी तरह बनने की कोशिश करते है। जब वह ऐसा नहीं कर पाते तो वह एक depression का शिकार हो जाते है।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे लोग है जो मजाक उड़ाते है या गंदे कमेंट करते है। यह भी डिप्रेशन का एक कारण बन सकता है।

10- Loneliness (अकेलापन)

बहुत ज्यादा इंटरनेट का उपयोग करने से लोग बाहरी दुनिया से बिलकुल अलग हो जाते है। बाहर क्या चल रहा है उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। यह एक बीमारी होती है जिसमे लोगो को अकेले रहना पसंद होता है।

आज के समय में बहुत से ऐसे लोग मिल जायेंगे जो इस बीमारी से जूझ रहे है और इसका सबसे बड़ा कारण इंटरनेट है। क्योकि वह दिन रात वीडियो देखने, गेम खेलने और इंटरनेट पर ब्राउज करने में व्यवस्थ रहते है जिसके कारण उन्हें बाहर का वातावरण नहीं मिल पाता और वह इस बीमारी का शिकार हो जाते है।

11- Buying things that you don’t need (उन चीजों को खरीदना जिनकी आपको जरूरत नहीं है)

इंटरनेट पर बहुत से प्रकार के सामान उपलब्ध है जिन्हे यूजर खरीदना पसंद करते है। इसमें ऐसे सामान या प्रोडक्ट होते जिनका उपयोग यूजर नहीं करना चाहता या फिर कहे उस प्रोडक्ट की उसे कोई ज़रूरत नहीं है लेकिन फिर भी वह उन्हें खरीदता है जिसके कारण उसका पैसा बर्बाद होता है।

12- Danger Game (खतरनाक गेम)

इंटरनेट पर बहुत से प्रकार के खतरनाक गेम होते है जो बच्चो के दिमाग को अपने वश में कर लेते है। इसके बाद वह गेम उन्हें जो भी टास्क कहता है वह उन्हें पूरा करने लगते है ,वर्तमान समय में गेम के कारण हादसे होते रहते है। यह इंटरनेट का सबसे बड़ा नुकसान है। इसके अलावा बच्चे गेम खेलते खेलते चिड़चिड़े (irritable) हो जाते है।

13- Malware (मैलवेयर)

बार बार इंटरनेट का उपयोग करने से कंप्यूटर सिस्टम में मैलवेयर जैसे खतरनाक वायरस प्रवेश कर जाते है जो सिस्टम में मौजूद जानकारी को चुराने के साथ साथ उसे डिलीट कर देते है। इसके अलावा यह सिस्टम की performance को धीमा कर देते है।

इसे पढ़ें:- इंटरनेट क्या है?

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

इंटरनेट का नुकसान क्या है?

अधिक मात्रा में इंटरनेट का उपयोग करने से हमे इसकी लत लग जाती है।

इंटरनेट का उपयोग किन गलत कामो में किया जा सकता है?

फ्रॉड करने के लिए , गलत चीज़े देखने के लिए आदि।

Reference:– https://www.javatpoint.com/what-are-the-disadvantages-of-the-internet

निवेदन:- अगर आपके लिए (Disadvantages of Internet in Hindi – इंटरनेट के नुकसान) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment