Electronic and Media Convergence in hindi:-
convergence से मतलब किसी भी प्रकार की सूचना का किसी अन्य रूप में convergence करना होता है । convergence को लागू करने के लिए टेलीविज़न , पब्लिशिंग , टेलीकम्यूनिकेशन व कम्प्यूटर का प्रयोग करके एक नई सूचना पर आधारित ई कॉमर्स तैयार की जा सकती है। ई – कॉमर्स में convergence को लागू करने के लिए अर्थात् सूचना का form बदलने के लिए कई सूचनाओं को एक साथ जोड़ा जाता है । उन सूचनाओं को अलग से ना display कर उनके साथ दूसरी कई सचूनाओं को जोड़कर इसे तैयार किया जाता है ।
Types of convergence in hindi:-
1. मल्टीमीडिया ( Multimedia )
2. क्रॉस मीडिया ( Cross Media )
1. मल्टीमीडिया ( Multimedia in hindi ):-
इस प्रकार की मीडिया convergence में ई – कॉमर्स के टैक्स्ट , ग्राफिक , डेटा , इमेज , वीडियो , एनीमेशन आदि को डिजिटल रूप में परिवर्तित किया जाता है ।
2. क्रॉस मीडिया ( Cross Media ) :-
इस प्रकार की मीडिया convergence के अन्तर्गत एक मीडिया को दूसरी मीडिया में परिवर्तित किया जाता है । यह एक प्रकार का रूपान्तरण कहलाता है । इसके द्वारा मीडिया के साथ कई प्रकार के कार्यों को किया जा सकता है । जैसे कि इन्टरनेट के माध्यम से ई – कॉमर्स एप्लीकेशन पर कार्य करना , किसी विज्ञापन आदि को देखना।
convergence से मतलब मीडिया के विभिन्न अवयवों को डिजिटल रूप में convergence करना होता है । यह बहुत ही प्रचलित है क्योंकि व्यक्ति घर बैठे ही कम्प्यूटर के माध्यम से अपनी आवश्यकता की वस्तुएँ खरीद सकता है । इसके लिए उसे कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी ।
types of convergence in hindi:-
1. content of Convergence in hindi:-
इसके अन्तर्गत हम सभी प्रकार की सूचनाएँ जैसे – व्यवसाय , डॉक्यूमेन्ट , वीडियो , मूवी तथा म्यूजिक को डिजिटल रूप में परिवर्तित करते हैं । जब यह सूचना हमारे पास डिजिटल रूप में होती हैं तो इस सूचना को हम आसनी से ढूँढ सकते हैं तथा किसी भी अन्य एप्लीकेशन में बदल सकते हैं ।
2.transmission of Convergence in hindi:-
इसके अन्तर्गत ई – कॉमर्स की एप्लीकेशन मीडिया convergence कई तरह के Transmission का उपयोग करते हैं जिसमें हम व्यवसायिक दस्तावेज , ऑडियो , वीडियो को डिजिटल रूप में बदल सकते हैं । यह डिजिटल सूचनाएँ कई तरह के ट्रांसमिशन उपयोग में लेकर सूचनाओं को अन्य उपभोक्ताओं को भेजती है । यह ट्रांसमिशन फोन या अन्य केबल वायर के द्वारा भी कार्य कर सकती है । जिसमें हम कई तरह की Switching Information तथा कई तरह के Protocol उपयोग में ले सकते हैं । ई – कॉमर्स में मीडिया convergence फोन लाईन , केबल वायर के द्वारा भी किया जा सकता है । जिसके द्वारा हम कई तरह के ध्वनि डेटा , इमेजेस तथा वीडियो को अन्य सर्वर पर बिना किसी रूकावट के भेज सकते हैं ।
3. information access devices of Convergence in hindi:-
इसके अन्तर्गत कई तरह की सूचनाएँ होती हैं जो business objectives के अनुसार उपयोग में ली जाती है । इस तरह की सूचना को कई यन्त्रों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है । जैसे – मॉडम , वीडियो मॉनिटर इत्यादि में यंत्र किसी भी तरह की सूचनाओं को क्लाइंट से सर्वर तक व सर्वर से क्लाइंट तक परिवर्तित करने के काम आती है ।
ई – कॉमर्स में सूचनाओं का convergence इन सभी यन्त्रों के द्वारा किया जा सकता है । इन यन्त्रों के द्वारा सभी सूचनाओं का डिजिटल रूप में अभिसरण किया जा सकता है जिससे सभी सूचनाएं users तक आसानी से पहुंच सकें ।