हेल्लो दोस्तों! आज मैं आपको what is Embedded System in Hindi (एम्बेडेड सिस्टम क्या है?) तथा इसके फायदे और नुकसान क्या क्या होते है तथा इनका प्रयोग कहाँ किया जाता हैं? के बारें में बताऊंगा, इसके बारें में हम विस्तार से पढेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Embedded System in Hindi – एम्बेडेड सिस्टम क्या है?
Embedded system एक dedicated computer सिस्टम है जिसे सिर्फ एक विशिष्ट task (कार्य) को करने के लिए डिज़ाइन किया गया होता है। एक एम्बेडेड सिस्टम सॉफ्टवेर तथा हार्डवेयर का एक combination (संयोजन) होता है.
जैसे ही इसके नाम से पता लग रहा है, embedded का अर्थ है कि कोई एक चीज किसी दूसरी चीज से जुडी हुई है. तो इस प्रकार हम कह सकते है कि embedded system एक कंप्यूटर हार्डवेयर सिस्टम है जिसमें software जुड़ा हुआ है.
एम्बेडेड सिस्टम एक independent system हो सकता है या फिर यह एक बहुत बड़े system का हिस्सा हो सकता है.
एक एम्बेडेड सिस्टम microcontroller या microprocessor पर आधारित सिस्टम होता है और इसे किसी विशेष task (कार्य) को करने के लिए design किया जाता है. उदाहरण के लिए:- एक fire alarm system एक एम्बेडेड सिस्टम है जो केवल smoke (धुएँ) को ही sense कर सकता है.
एक embedded system के पास तीन components होते हैं:-
- इसके पास hardware होता है.
- इसके पास software होता है.
- इसमें real time operating system (RTOS) होता है जो कि एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर की निगरानी करता है और प्रोसेसर को एक प्रोसेस करने का mechanism (तंत्र) प्रदान करता है. RTOS यह डिफाइन करता है कि system कार्य किस प्रकार करेगा. यह एप्लिकेशन प्रोग्राम को execute करने के दौरान नियमों को निर्धारित करता है। एक छोटे स्तर के एम्बेडेड सिस्टम में RTOS नहीं होता है।
Characteristics of Embedded System in Hindi – एम्बेडेड सिस्टम की विशेषताएं
इसकी विशेषताएं निम्नलिखित है:-
1:- Single-functioned (केवल एक कार्य) – यह सिस्टम आमतौर पर एक ही विशेष कार्य करता है और उस कार्य को बार-बार करता है। उदाहरण के लिए:- एक pager हमेशा पेजर की तरह कार्य करेगा.
2:- Reactive और Real time– बहुत सारें एम्बेडेड सिस्टम को सिस्टम के environment में changes (बदलाव) होने पर लगातार react करना चाहिए और किसी भी देरी के बिना real time में results को compute करना चाहिए।
चलिए उदाहरण के लिए हम car cruise controller को लेते है; यह लगातार speed और break sensor की निगरानी करता है और react (प्रतिक्रिया) करता है। इसे सीमित समय के भीतर बार-बार acceleration या de-acceleration को compute करना चाहिए। अगर compute करने में देरी हो जाती है तो car का control फेल हो सकता है.
3:- Microprocessors based (माइक्रोप्रोसेसर पर आधारित) – ये माइक्रोप्रोसेसर या माइक्रोकंट्रोलर पर आधारित होने चाहिए।
4:- Memory – इसमें एक मेमोरी होनी चाहिए, क्योंकि इसका सॉफ्टवेयर आमतौर पर ROM में embed रहता है। इसे कंप्यूटर में किसी भी secondary memory की जरूरत नहीं होती है।
5:- Connected (जुड़ना) – इसमें इनपुट और आउटपुट डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए connected peripheral होना चाहिए।
6:- हार्डवेयर-सॉफ्टवेर सिस्टम – सॉफ्टवेयर का उपयोग अधिक features और flexibility के लिए किया जाता है तथा हार्डवेयर का उपयोग performance और security के लिए किया जाता है।
7:- इनके पास बहुत ही कम या कोई user interface (UI) नहीं होता है। एक पूरी तरह से automatic वाशिंग मशीन अपने आप ही काम करती है जब उसे set कर दिया जाता है. और कार्य समाप्त होने के बाद अपने आप बंद हो जाती है।
8:- ज्यादातर embedded system छोटे आकार के होते हैं, कम power के साथ काम कर सकते हैं और बहुत महंगे नहीं होते हैं।
9:- एंबेडेड सिस्टम को users के द्वारा change या upgrade नहीं किया जा सकता है। इसलिए ये reliable और stable होने चाहिए. और ये बिना किसी कठिनाई के लंबे समय तक कार्य करते रहने चाहिए। जिससे कि users को कोई मुश्किल ना आये.
advantage of embedded system in hindi – एम्बेडेड सिस्टम के फायदे
इसके लाभ निम्नलिखित हैं:-
- इसे आसानी से customize किया जा सकता है.
- यह बहुत ही कम power को consume करता है.
- इसका मूल्य (cost) बहुत ही कम होता है.
- इसकी performance बहुत ही अच्छी होती है.
- ये systems बहुत ही ज्यादा stable तथा reliable होते हैं.
- एम्बेडेड सिस्टम size में बहुत ही छोटे होते है, इसलिए इन्हें कहीं भी ले जाया और लोड किया जा सकता है।
- ये बहुत ही fast होते हैं.
- ये product की quality को बेहतर बनाते हैं.
एम्बेडेड सिस्टम के नुकसान
इसकी हानियाँ निम्नलिखित हैं:-
- एक बार इन्हें configure करने के बाद बदला नहीं जा सकता है और इन्हें users खुद से upgrade या change नहीं कर सकते.
- इन्हें maintain करना बहुत ही मुश्किल होता है और इन systems की files का backup लेना भी कठिन होता है.
- इन systems के लिए troubleshooting बहुत difficult है. एक system से दूसरे system में data को ट्रान्सफर करना भी कठिन कार्य है.
- चूँकि ये केवल एक विशेष कार्य के लिए design किये जाते है इसलिए इनका हार्डवेयर सिमित होता है.
structure of embedded system in hindi – एम्बेडेड सिस्टम की संरचना
नीचे चित्र में इसका बेसिक structure दिया गया है:-
Sensor (सेंसर):- यह physical quantity को मापता है और इसे electrical signal में बदल देता है. इस electrical signal को observer के द्वारा या electrical यंत्र जैसे:- A2D Converter के द्वारा read किया जाता है. एक sensor मापी गयी quantity को memory में स्टोर करता है.
A-D Converter:- एक analog to digital converter सेंसर के द्वारा भेजी गयी analog signal को digital signal में बदल देता है.
Processor & ASICs:- प्रोसेसर, output को मापने के लिए data को प्रोसेस करता है तथा इसे memory में स्टोर करता है.
D-A Converter:- एक digital to analog converter डिजिटल डेटा को एनालॉग डेटा में परिवर्तित करता है।
Actuator:- एक Actuator जो है वह D-A कनवर्टर द्वारा दिए गए आउटपुट की actual (वास्तविक) आउटपुट से तुलना करता है।
applications of embedded system in hindi – एम्बेडेड के अनुप्रयोग
इनका प्रयोग निम्नलिखित real life जगहों पर किया जाता है:-
Consumer electronics – टेलीविजन, डिजिटल कैमरा, computer printers, विडियो गेम कंसोल, तथा PS4 आदि में इनका use किया जाता है.
Household appliance में – रेफ्रिजरेटर; वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, एयर कंडीशनर आदि में.
Medical Equipment में – scanners जैसे:- MRI, CT स्कैन के लिए; ECG मशीन- रक्तचाप और दिल की धड़कन की निगरानी के लिए उपकरण।
ऑटोमोबाइल में- ईंधन इंजेक्शन प्रणाली, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, संगीत और मनोरंजन प्रणाली, एयर-कंडीशनर को नियंत्रित करने आदि में इनका प्रयोग किया जाता है.
industry में – असेंबली लाइन्स, फीडबैक के लिए, डेटा कलेक्शन के लिए इन सिस्टम का use किया जाता है।
Aerospace में:- navigation, GPS आदि में.
communication में:- routers, satellite में इनका प्रयोग होता है.
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने friends के साथ whatsapp या फेसबुक के माध्यम से share कीजिये. और आपके इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल है तो कमेंट के द्वारा बताइए.