हेल्लो दोस्तों ! आपको पिछले कई पोस्ट में आपको html के बारे में बताया जा चूका है आज इस पोस्ट में html text formatting in hindi क्या होता है कैसे काम करता है बताया गया है तो चलिए शुरू करते है।
HTML Text Formatting & Style
html में कुछ tag सिर्फ text को formatting करने के लिए provide किए जाता है इस tags का प्रयोग करके आप webpage पर text का position को control कर सकता है जैसे कि आप यदि text को bold underline italic etc बहुत सरे tags होते है जिसकी सहायता से text को formatting के लिए apply कर सकते है
1.bold
2.italic
3.underline
4.marked
5.superscipt
6.subscipt
7.small
8.deleted
HTML <b> tag
html के द्वारा किसी text को bold करने के लिए आपको <b> tag का प्रयोग किया जाता है इसके लिए आपको starting और ending tag के बीच में लिखा जाता है ताकि जिस text को फॉर्मेट करना चाहते है इस tag से कर सकते है
इस tag के द्वारा text का font मोटा webpage पर show होता है
syntax
HTML <i> tag
html में किसी text को italic बनाने के लिए <i> tag का प्रयोग किया जाता है
इस tag के द्वारा text को एक font झुका हुआ webpage पर show होता हा
HTML <u> tag
इस tag के द्वारा आप text को underline करने के लिए जाते है
इस tag के द्वारा font के निचे लाइन show होता है जहा तक आप इस tag का प्रयोग किया जाता है तो वंहा के text को font के निचे लाइन show होता है
syntax
HTML <mark> tag
यदि आप किसी tag को text को highlighted करने के लिए mark tag का प्रयोग किया जाता है इसे आप किसी content को किसी particular text को show करने के लिए आप mark tag का प्रयोग किया जाता है
syntax
HTML <sup> tag
किसी text को superscipt करने के लिए <sup> tag का प्रयोग किया जाता है इस tag को आप किसी tag के अंदर भी कर सकते है या आप text को tag के द्वारा भी किया जा सकता है
syntax
HTML <small> tag
अगर आप किसी text को दुसरे text से छोटा रखना चाहते है तो आप इसके लिए small tag का प्रयोग किया जाता है जिससे webpage पर normal text से छोटा font साइज़ दिखाई देता है
syntax
HTML <del> tag
किसी tag को delete show करने के लिए आप delete tag का प्रयोग किया जाता है इस tag के द्वारा आप text के बीच में लाइन show होता है जिससे यह tag दिखाता है की text को delete का symboll दे दिया गया है
syntax
Styling HTML Text
इसके लिए आप style tag का प्रयोग किया जाता है इससे CSS value और property को देते है
इसके style tag की property निचे दिया गया है
Changing text color
किसी भी tag से text का color को change करने के लिए CSS की color property का प्रयोग किया जाता है और इसके बाद colon(:) लगाकर color का name दिया जाता है
syntax
Changing Font Family
text font-family change करने के लिए आप font-family की property का प्रयोग किया जाता है तथा value के रूप में font-family का name दिया जाता है
syntax
Changing Text Size
text की साइज़ change करने के लिए आप font-size property का प्रयोग किया जाता है और value के रूप में जो साइज़ आप देना चाहते है आप value में define कर सकते है
syntax
Changing Text Position
text की position को change करने के लिए आप text align property का प्रयोग किया जाता है और value के रूप में आप left,center pass और right देते है जिससे आप text को अपनी आवश्यता के अनुसार text को webpage पर जहा show करना चाहते है text को दिखा सकते है
syntax
reference-https://www.tutorialspoint.com/html/html_formatting.htm
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(html text formatting in hindi)अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) |