hello दोस्तों! क्या आपको पता है कि what is IS-95 in hindi (आईएस-95 क्या है?) तथा इसके features तथा services क्या है? आज मैं आपको इसके बारें में पूरी detail में बताऊंगा तो चलिए शुरू करते हैं:
what is IS-95 in hindi
IS-95 का पूरा नाम interim standard 95 है. यह एक CDMA (code division multiple access) पर आधारित 2G (second generation) मोबाइल टेलीकम्यूनिकेशन स्टैण्डर्ड है.
IS-95 system जो है वह CDMA पर आधारित सबसे पहली digital cellular टेक्नोलॉजी है. इसे Qualcomm ने विकसित किया था. तथा बाद में इसे telecommunications industry association (TIA) ने adopt कर लिया.
यह 800 MHz तथा 1900 MHz की frequency range को support करता है.
IS-95 को TIA/EIA-95 तथा cdmaOne भी कहा जाता है. cdmaOne इसका brand name है.
यह 2g मोबाइल टेलीकम्यूनिकेशन स्टैण्डर्ड है जिसमें CDMA का प्रयोग mobile telephones तथा cell sites के मध्य voice, data को send करने और data को signal देने में किया जाता है.
CDMA एक डिजिटल रेडियो सिस्टम है जो कि bits की stream (PN codes) को ट्रांसमिट करता है. CDMA के द्वारा बहुत सारें radios एक ही frequency को share कर सकते है. जबकि TDMA और FDMA में हम ऐसा नहीं कर सकते.
IS-95 base stations तथा handsets जो है वह data packet को सपोर्ट करते है तथा IS-95 network, IP पर आधारित equipment का प्रयोग करता है. यह infrastructure नेटवर्क ऑपरेटरों के लिए high degree की compatibility प्रदान करता है.
IS-95 network का दूसरा लाभ IP gateway incorporation या interworking function (IWF) है जो कि mobile phones से point-to-point (PPP) format में डेटा को receive करता है.
IS95 system के दो versions निकाले गये- IS95A तथा IS95B.
IS95A जो है वह 14.4kbps डेटा रेट को सपोर्ट करता है जबकि IS95B जो है वह 115 kbps डेटा रेट की speed को सपोर्ट करता है.
- mobile computing क्या है?
- GSM क्या है?
features of IS-95 in hindi
इसके features निम्नलिखित है:-
1:- इसमें प्रभावी तथा शक्तिशाली control scheme होती है.
2:- इसमें soft handoffs होते है.
3:- इसकी speech की quality बेहतर होती है तथा interference कम होता है.
4:- bandwidth को recycle कर सकते है.
5:- इसमें Quadrature Phase Shift Keying (QPSK) का प्रयोग modulation के लिए किया जाता है.
6:- इसके channel/chip rate- 1.2288 Mcps तथा data rate- 14.4 kbps तथा 115 kbps है.
IS-95 services in hindi
यह निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करता है:-
- RF modulation
- burst को randomize करना.
- data scrambling
- convolutional encoder
- repetition circuit
- Quadrature spreading तथा modulation
निवेदन:- दोस्तों उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए helpful रही होगी इसे आप अपने दोस्तों के साथ share कीजिये और अपने questions कमेंट करके पूछ सकते है. धन्यवाद.