हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (JavaScript Function in Hindi – जावास्क्रिप्ट फंक्शन क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
JavaScript Function in Hindi – जावास्क्रिप्ट फंक्शन क्या है?
- जावास्क्रिप्ट फंक्शन code का एक ब्लॉक होता है जिसके द्वारा किसी विशेष कार्य को पूरा किया जाता है.
- दूसरे शब्दों में कहें तो, “जावास्क्रिप्ट फंक्शन statements का एक समूह (set) होता है जिसका उपयोग किसी कार्य को perform करने के लिए किया जाता है।“
- फंक्शन का इस्तेमाल हम program में बार-बार कर सकते हैं. हमें बार-बार code लिखने की जरूरत नहीं पड़ती सिर्फ function को call करने की आवश्यकता होती है.
- जावास्क्रिप्ट फंक्शन को Function कीवर्ड के द्वारा declare किया जाता है और इसमें कोड को curly bracket { } के अंदर रखा जाता है।
- जावास्क्रिप्ट में फंक्शन यह बताता है की किसी कार्य को कैसे करना है? जावास्क्रिप्ट में हजार से भी ज्यादा useful (उपयोगी) फंक्शन होते है जिन्हे हम Built In Functions है।
- उदहारण के लिए यदि किसी यूजर को इमेज में कलर करना है तो हम फंक्शन के द्वारा उसमे कलर कर सकते है। फंक्शन हर छोटे काम को आसानी से पूरा कर सकते है।
JavaScript Function का syntax –
function nameOfFunction () {
// function body
}
JavaScript function का उदाहरण –
<script>
function demo(){
alert("hello! how are you?");
}
</script>
<input type="button" onclick="demo()" value="call function"/>
JavaScript Function के फायदे
1:- जावास्क्रिप्ट फंक्शन को हम प्रोग्राम में बहुत बार इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे हमें code को बार-बार लिखने की जरूरत नहीं पड़ती.
2:- फंक्शन का इस्तेमाल करने से program जल्दी load होता है क्योंकि इसमें कम code लिखने की जरूरत होती है.
3:- फंक्शन के कारण काफी समय की बचत होती है।
4:- फंक्शन प्रोग्राम में error को कम करता है।
Types of JavaScript Functions in Hindi – जावास्क्रिप्ट फंक्शन के प्रकार
इसके दो प्रकार होते है जिन्हे निचे समझाया गया है :-
1- Built in Function
जावास्क्रिप्ट में बिल्ट इन फंक्शन वे function होते है जो जावास्क्रिप्ट में पहले से ही मौजूद होते हैं. इसके उदाहरण है:- Date(), concat(), forEach() और indexOf() आदि.
2- User defined function
यूजर डिफाइंड फंक्शन वे होते है जो कि यूजर के द्वारा प्रोग्राम को लिखते समय बनाये जाते है यानी कि डिफाइन किये जाते है. यूजर को जिस प्रकार की जरुरत होती है वह अपनी आवश्यकता के अनुसार फंक्शन को create कर सकता है.
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
जावास्क्रिप्ट फंक्शन्स क्या है?
यह एक ब्लॉक होता है जिसके द्वारा किसी विशेष कार्य को पूरा किया जाता है.
जावास्क्रिप्ट फंक्शन्स के क्या फायदे है?
फंक्शन का इस्तेमाल करने से program जल्दी load होता है.
Reference:– https://www.w3schools.com/js/js_functions.asp
निवेदन:- अगर आपके लिए (JavaScript Function in Hindi – जावास्क्रिप्ट फंक्शन क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.