Cryptography क्या होती हैं जाने हिंदी में….

इस article में हम Cryptography को hindi   व आसान भाषा में जानेंगे ..
तो चलिए start करते हैं……

Cryptography  क्या होती हैं:-


Cryptography:-

यह एक technique  है। जिसमे एक plain text को cipher text में convert  किया जाता हैं। इस process में कुछ keys का use किया जाता हैं। जिसके द्वारा sender व recive message को encrypt व decrypt करते हैं।

Ex:- Neeraj व praveen आपस मे communication करना चाहते हैं। जिसमें neeraj , praveen को अपना message कुछ keys के साथ encrypt करके send करता हैं। praveen उस keys की help से उस cipher text को message में convert कर लेता हैं।

Plain text:-

एक simple massage  को plain text कहते हैं।

Cipher text:-

plain text को code के रूप में परिवर्तन करना cipher text कहलाता हैं।

Encryption:-

plain text को cipher text में change करने की process ओर key को encryption कहा जाता हैं।

Decryption:-

cipher का use करके , cipher text को plain text में change करने की process और key को decryption कहा जाता हैं।

Cipher:-

plain text को cipher text में change करने के लिए जिस algorithm या जिस तकनीक का use किया जाता है।

उसे cipher कहते हैं।

 key:

केवल sender और receiver  को  cipher text में उपयोग की जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ज्ञात होती है जिसे key कहा जाता है।

इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

  • Computer Online quiz || Exam practice in Hindi – I
  • Computer Online quiz || Exam practice in Hindi – II
  • Basic Computer Test | Online quiz |Exam practice
  • Basic Computer Test | Online quiz |Exam practice-2

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये,या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks

Leave a Comment