Leased Line in Hindi – लीज़्ड लाइन क्या है?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Leased Line in Hindi – लीज़्ड लाइन क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Leased Line in Hindi – लीज़्ड लाइन क्या है?

Leased Line एक कम्युनिकेशन चैनल होता है जिसका इस्तेमाल दो points (बिंदुओ) के बीच कम्युनिकेशन की सुविधा प्रदान करने के लिए किया जाता है।

Leased line एक प्रकार का डेटा कनेक्शन है जिसका इस्तेमाल फ़ोन कॉल, इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने के लिए किया जाता है।

दुसरे शब्दो में कहे तो “लीज्ड लाइन कम्युनिकेशन चैनल है जिसके माध्यम से दो या दो से अधिक locations को आपस में जोड़ा जाता है।”

यह एक टेलीफोन लाइन भी है जिसका उपयोग दूरसंचार (telecommunication) के लिए किया जाता है। इन लाइनों का इस्तेमाल मुख्य रूप बड़ी बड़ी कंपनियों के द्वारा दो स्थानों को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है। इसमें पहला स्थान corporate office है और अन्य स्थान दूसरा corporate office है।

यह लाइन एक सुरंग (tunnel) की तरह काम करती है जिसमे डेटा को एक स्थान से दुसरे स्थान में ट्रांसफर किया जाता है। यह लाइन organization को सुरक्षित तरीके से , विश्वनीयता (reliability) के साथ और कुशल (efficient) तरीके से इंटरनेट के साथ जुड़ने में मदद करती है।

इन लाइनों को ISP (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर) के द्वारा बिज़नेस के उपयोग के लिए खरीदा जाता है। लीज्ड लाइन हाई क्वालिटी वाले बैंडविड्थ और स्पीड के लिए फाइबर ऑप्टिक केबल पर निर्भर होती है।

इन लाइनों को dedicated line के नाम से भी जाना जाता है जो organization के लिए एक महंगा विकल्प होता है क्योकि इन लाइनों का इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा पैसा देना पड़ता है। यह लाइन लम्बी दूरी तक फ़ैल सकती है जिसका इस्तेमाल सर्वर को लिंक करने के लिए भी किया जा सकता।

इसे भी पढ़े –

  • वायरलेस कम्युनिकेशन क्या है?
  • एंटीना क्या है और इसके प्रकार

Application of Leased Line in Hindi – लीज्ड लाइन के अनुप्रयोग

इसका इस्तेमाल निम्नलिखित जगहों पर किया जाता है।

1- लीज्ड लाइन का इस्तेमाल इंटरनेट को एक्सेस करने के लिए किया जाता है।

2- इसका इस्तेमाल अलग अलग स्थानों से कंप्यूटर को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है।

3- इसका इस्तेमाल फ़ोन कॉल करने के लिए किया जाता है।

4- इन लाइनों का इस्तेमाल नेटवर्क के भीतर डेटा और इंटरनेट ट्रैफिक को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है।

5- इन लाइनों के माध्यम से इंटरनेट ट्रैफिक को कण्ट्रोल किया जा सकता है।

6- इसका इस्तेमाल multimedia streaming के लिए भी किया जाता है।

7- इसका इस्तेमाल साइट टु साइट डेटा कनेक्टिविटी और साइट-टू- साइट नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए किया जाता हैं।

Advantages of Leased Line in Hindi – लीज्ड लाइन के फायदे

1- Leased line की कनेक्शन स्पीड काफी तेज होती है।

2- इसमें क्लाउड कंप्यूटिंग को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

3- इसमें signal काफी strong (मजबूत) होते है।

4- यह लाइन पूरी तरह से सुरक्षित होती है।

5- इसका उपयोग करने में कम खर्चा आता है।

6- यह विश्वशनीय (reliable) है।

7- इसमें HD वीडियो को चलाने की क्षमता होती है।

Disadvantages of Leased Line in Hindi – लीज्ड लाइन के नुकसान

1- इन लाइनों को स्थापित (establish) करने में ज्यादा खर्चा आता है।

2- इसे स्थापित करने में ज्यादा समय का वक़्त लगता है।

3- organization के लिए काफी महंगी होती है।

4- यह डेटा कनेक्टिविटी के लिए काफी महंगा विकल्प है।

Leave a Comment