Memory Hierarchy in Hindi – मैमोरी पदानुक्रम क्या है?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Memory Hierarchy in Hindi (मैमोरी पदानुक्रम क्या है?) के बारें में पढेंगे और इसके characteristics को भी देखेंगे. इसे आप पूरा पढ़िए आपको यह आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Memory Hierarchy in Hindi – मैमोरी पदानुक्रम क्या है?

Computer में, Memory Hierarchy के द्वारा memory को organize (व्यवस्थित) किया जाता है जिससे कि access time को कम किया जा सकता है.

एक system में, memory organization को memory hierarchy के द्वारा किया जाता है. इससे computer programs को fast memory मिलती है.

Memory hierarchy को एक program के behavior (स्वभाव) के आधार पर विकसित किया जाता है. program के behavior को locality of reference कहते है.

Memory hierarchy के design को दो प्रकारों में विभाजित किया जाता हैं:-

1:- External Memory या Secondary Memory – Secondary Memory को प्रोसेसर के द्वारा Input/Output module के माध्यम से access किया जा सकता है. सेकेंडरी मैमोरी में Magnetic Disk, Optical Disk, Magnetic Tape आदि आते हैं.

2:- Internal Memory या Primary Memory – इसे प्रोसेसर के द्वारा direct access किया जाता है. इस मैमोरी में main memory, cache memory और CPU registers आते हैं.

Characteristics of Memory Hierarchy in Hindi – मैमोरी पदानुक्रम की विशेषताएं

इसकी विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-

  1. Performance – इसके द्वारा system की performance बढती है. पहले के systems में जब memory hierarchy का प्रयोग नहीं किया जाता था तो main memory और cpu registers के मध्य speed का gap बढ़ जाता था जिससे system की performance में बुरा प्रभाव पड़ता था.
  2. Capacity – memory hierarchy की capacity का अर्थ है कि memory कितनी मात्रा में data को स्टोर कर सकती है. Hierarchy में हम ऊपर से नीचे आते हैं तो memory की capacity बढती है.
  3. Access Time – यह read/write request और data avaibility के बीच का interval time होता है. जब हम Hierarchy में ऊपर से नीचे आते हैं तो access time बढ़ता है.
  4. Cost per bit – जैसे हि हम Hierarchy में नीचे से ऊपर की ओर जाते हैं तो प्रत्येक bit का cost (मूल्य) बढ़ता है. इसका अर्थ यह है कि internal memory महंगी होती है external memory की तुलना में.

Advantage of Memory Hierarchy in Hindi

इसके लाभ निम्नलिखित हैं:-

  1. memory को organize करना आसान और economical (किफायती) है.
  2. यह external destruction को हटा देता है.
  3. इसके द्वारा data को हम पूरे system में फैला सकते हैं.
  4. यह demand paging और pre-paging को अनुमति देता है.
  5. इसके द्वारा swapping अधिक efficient (कुशल) हो जाती है.

आप इसकी नीचे YouTube video देख सकते हैं:-

References:- https://www.geeksforgeeks.org/memory-hierarchy-design-and-its-characteristics/

निवेदन:– अगर आपके लिए यह article उपयोगी रहा हो तो इसे अपने friends और classmates के साथ अवश्य share कीजिये और आपका इससे related कोई question हो तो नीचे comment करके बताइए. keep learning.. keep visiting..

Leave a Comment