हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Need of System Testing in Hindi (सिस्टम टेस्टिंग की आवश्यकता) के बारें में पढेंगे. इसे आप पूरा पढ़िए आपको यह आसानी से समझ में आ जायेगा. सबसे पहले हम इसकी परिभाषा को देखते हैं:-
System Testing in Hindi – सिस्टम टेस्टिंग क्या है?
System Testing एक प्रकार की टेस्टिंग तकनीक है जिसमें पूरे system को test किया जाता है.
सिस्टम टेस्टिंग में software requirement specification (SRS) के आधार पर पूरे software product के behavior (स्वभाव) को check किया जाता है.
इस टेस्टिंग का मुख्य उद्देश्य Business और end user की जरूरतों को evaluate (मूल्यांकित) करना होता है.
यह black box testing का एक प्रकार है और इसमें software के बाहरी structure को test किया जाता है. इसमें tester को software के internal structure की जानकारी होना जरुरी नहीं होता है.
Need of System Testing in Hindi – सिस्टम टेस्टिंग की जरूरत क्यों पड़ती है?
इसकी जरूरत निम्नलिखित कारणों से पड़ती हैं:-
- Software development life cycle (SDLC) में system testing को टेस्टिंग के पहले level के रूप में perform किया जाता है जहाँ system को पूरी तरह से test किया जाता है.
- टेस्टिंग के इस step में यह check किया जाता है कि यह functional requirement को पूरा करता है या नहीं.
- इसके द्वारा हम application architecture और business requirements दोनों को test, validate, और verify कर सकते हैं.
- system testing को ऐसे environment में perform किया जाता है जो विशेष रूप से प्रभावी production environment से मिलता-जुलता है जहाँ software/ application को आखिर में deploy किया जाता है.
इसे भी पढ़ें:-
- सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के प्रकार क्या है?
- Unit testing क्या है?
reference:- https://www.ques10.com/p/10389/explain-the-need-for-system-testing-1/
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने friends और classmates के साथ अवश्य share कीजिये. और software engineering और testing से सम्बन्धित कोई question हो तो उसे नीचे comment करके बता सकते हैं. keep learning… keep visiting…