non volatile RAM (NVRAM) in hindi, types, advantage

NVRAM in hindi

NVRAM का पूरा नाम non volatile random access memory (नॉन वोलेटाइल रैंडम एक्सेस मैमोरी) है.

NVRAM एक कंप्यूटर मैमोरी है जो अपने data को store किये हुए रहती है यदि power नहीं भी होती है तो.

N.VRAM का सबसे अच्छा उदाहरण flash memory है.

N.VRAM हमारे कंप्यूटर के monitor, printers, cars, smart cards तथा अन्य devices में होती है.

NVRAM में 24-pin dual inline package (IDP) सर्किट चिप होती है जो कि बैटरी को मदरबोर्ड से power लेने में मदद करती है.

types of NVRAM in hindi

इसके प्रकार निम्नलिखित है:-

1:- flash memory

flash memory जो है वह NVRAM का एक प्रकार है. इसने battery से चलने वाले SRAM को replace कर दिया है. flash memory CMOS स्टोरेज प्रदान करती है. यह SRAM से अधिक reliable है परन्तु यह बहुत expensive (महंगी) है. तथा इसकी कमी यह है कि यह read write cycle बहुत कम perform कर पाता है.

2:- magnetic RAM (MRAM)

इसने flash memory को replace किया है. यह अनगिनत read तथा write cycles को परफॉर्म कर सकता है. इसे magnetic तत्वों का प्रयोग करके बनाया गया है.

3:- ferroelectric RAM (FRAM)

यह भी एक प्रकार का non volatile RAM है जो कि data को voltage के रूप में capacitor में store करता है.

4:- SRAM (static RAM)

SRAM भी data को स्टोर करता है जब power बंद होती है तो. परन्तु इसे एक बाहरी source की जरुरत होती है जैसे- battery.

SRAM का प्रयोग computer hardware की settings को स्टोर करने के लिए किया जाता है. जब कंप्यूटर को shut down किया जाता है तो इन settings का प्रयोग maintenance के लिए किया जाता है. जैसे:- BIOS settings, PRAM settings आदि.

5:- EEPROM

EEPROM का पूरा नाम electrically erasable programmable read only memory है. यह भी data को store किये रहता है जब power बंद होती है तो. परन्तु यह data को electrical charges का प्रयोग करके स्टोर करता है.

advantage of NVRAM in hindi

इसके लाभ निम्नलिखित है:-

1:- N.VRAM की performance अन्य non-volatile products की तुलना में बेहतर है.

2:- ये उन applications को support करता है जिनमें तीव्र read-write operations की जरुरत होती है. जैसे:- antilock braking system तथा parallel processing controllers आदि.

3:- NVRAM के लिए कम power की जरुरत पड़ती है.

4:- NVRAM जो है वह volatile memory से तेज है क्योंकि इसमें कोई moving parts नहीं होते है.

disadvantage of NVRAM in hindi

इसकी हानियाँ निम्नलिखित है:-\

1:- जब इसे दुबारा write किया जाता है तो यह जल्दी ख़राब हो जाती है.

2:- NVRAM में battery की जरुरत पड़ती है जिसे बदलना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें:- SDRAM क्या है?

निवेदन:- अगर यह पोस्ट आपके लिए helpful रही हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है.

Leave a Comment