हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Output device in Hindi (आउटपुट डिवाइस क्या है?) के बारें में पढेंगे और इसके Types को भी देखेंगे. इसे आप पूरा पढ़िए, आपको यह आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Output device in Hindi – आउटपुट डिवाइस क्या है?
- Output device एक ऐसी डिवाइस होती है जिसका काम आउटपुट देने का होता है।
- आउटपुट डिवाइस वह डिवाइस होती है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर से मिलने वाले परिणाम को दिखाने के लिए किया जाता है।
- इनपुट डिवाइस के द्वारा दिये गए इनपुट को कंप्यूटर में display (प्रदर्शित) करना output device का कार्य है।
- दूसरे शब्दों में कहें तो, “आउटपुट डिवाइस एक हार्डवेयर है जो कि data को प्राप्त करता है और उस data को दूसरे रूप में बदल देता है।”
- आउटपुट डिवाइस इनपुट डिवाइस का उल्टा होता है। इनपुट डिवाइस के द्वारा कंप्यूटर को data भेजा जाता है जबकि आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर से डाटा को प्राप्त करता है।
- Output device वह डिवाइस होता है जो computer से डाटा को प्राप्त करके उस डाटा को Text , वीडियो और ऑडियो के form (रूप) में बदल देता है।
- Output device के कुछ अच्छे उदहारण है – मॉनिटर (monitor), प्रोजेक्टर (projector) , हेडफ़ोन, स्पीकर, और प्रिंटर आदि।
Types of Output Device in Hindi – आउटपुट डिवाइस के प्रकार
इसके बहुत सारें प्रकार होते हैं जो कि नीचे दिए गए हैं-
- Monitor (मॉनिटर)
- Printer (प्रिंटर)
- Plotter (प्लॉटर)
- Projector (प्रोजेक्टर)
- Speaker (स्पीकर)
- Headphone (हैडफ़ोन)
- Sound Card (साउंड कार्ड)
- Video Card (विडियो कार्ड)
- GPS (जीपीएस)
- Speech Synthesizer (स्पीच सिंथेसाइज़र)