Secondary Memory in Hindi – सेकेंडरी मेमोरी क्या है और इसके प्रकार

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Secondary Memory in Hindi – सेकेंडरी मेमोरी क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:

Secondary Memory in Hindi – सेकेंडरी मेमोरी क्या है?

  • सेकेंडरी मेमोरी एक प्रकार की non-volatile मेमोरी है जिसे सीधे (direct) सीपीयू के द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता।
  • सेकेंडरी मेमोरी कंप्यूटर का हिस्सा नहीं होती है इसे कंप्यूटर में अलग से जोड़ा जाता है। इसमें डेटा हमेशा के लिए स्टोर रहता है यानी कि अगर कंप्यूटर बंद भी हो जाए तो इसका डेटा डिलीट नही होता।
  • आसान शब्दो में कहे तो “Secondary Memory एक प्रकार की कंप्यूटर मेमोरी है जिसका इस्तेमाल बड़े आकार वाले डेटा जैसे (वीडियो, इमेज, ऑडियो, फाइल) को स्टोर करने के लिए किया जाता है।”
  • प्राइमरी मेमोरी की तुलना में इसकी स्टोरेज छमता अधिक होती है जिसके कारण यह ज्यादा मात्रा में डेटा को स्टोर कर सकती है।
  • इस मेमोरी में डेटा को स्टोर और डिलीट करना आसान होता है। इस मेमोरी में स्थाई (permanent) डेटा को स्टोर किया जाता है।
  • इस मेमोरी में, यदि बिजली चली जाती है और कंप्यूटर बंद हो जाता है तो इसमें रखा डेटा delete नही होता। प्राइमरी मेमोरी में बिजली चली जाने पर डेटा खो जाता है परन्तु सेकेंडरी मेमोरी में ऐसा नहीं होता।
  • CPU सीधे सेकेंडरी मेमोरी को एक्सेस नहीं कर सकता। इसे ऐसा करने के लिए सेकेंडरी मेमोरी के डेटा को प्राइमरी मेमोरी में ट्रांसफर करना होगा इसके बाद CPU सेकडरी मेमोरी को एक्सेस कर पायेगा।
  • इस मेमोरी को एक्सटर्नल मेमोरी या सहायक मेमोरी भी कहते है। इस मेमोरी में हम डेटा को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में ट्रांसफर कर सकते है।
  • यह मेमोरी प्राइमरी मेमोरी की तुलना में सस्ती और कम खर्चीली होती है। इस मेमोरी के कुछ लोकप्रिय उदहारण है :- हार्ड डिस्क, मैग्नेटिक डिस्क, मैमोरी कार्ड, पेन ड्राइव और फ्लॉपी डिस्क आदि।

इसे भी पढ़े –

  • कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम
  • प्राइमरी मेमोरी क्या है और इसके प्रकार

Types of Secondary Memory in Hindi – सेकंडरी मेमोरी के प्रकार

इसके बहुत सारें प्रकार होते हैं जिनके बारें में नीचे दिया जा रहा है –

  1. HDD
  2. SSD
  3. Flash Drive
  4. DVD
  5. CD
  6. Memory Card
  7. Magnetic Tape
  8. Zip drive

1- HDD

HDD का पूरा नाम Hard Disk Drive (हार्ड डिस्क ड्राइव) होता है। यह एक non-volatile स्टोरेज डिवाइस है जिसका इस्तेमाल डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

यह डेटा को हमेशा के लिए स्टोर करके रखती है अर्थात यह कंप्यूटर के बंद होने पर भी डेटा को बनाये रखता है उसे खोने नहीं देता।

सभी कंप्यूटर को डेटा स्टोर करने के लिए एक प्रकार के स्टोरेज डिवाइस की आवश्यकता पड़ती है। हार्ड डिस्क ड्राइव को कंप्यूटर, लेपटॉप, और मोबाइल डिवाइस में अंदर स्थापित (establish) किया जाता है।

इस ड्राइव का उपयोग डेटा को read और write की प्रक्रिया को नियंत्रित (control) करने के लिए भी किया जाता है।

2- SSD

SSD का पूरा नाम Solid State Drive (सॉलिड स्टेट ड्राइव) होता है। यह एक प्रकार की सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस है, जो HDD के समान ही बड़ी मात्रा में डेटा को हमेशा के लिए स्टोर करके रख सकती है।

SSD में फ़्लैश आधारित मेमोरी का उपयोग किया जाता है जो हार्ड डिस्क की तुलना में तेज होता है। यदि कंप्यूटर में SSD का उपयोग किया जाता है तो कंप्यूटर की performance अच्छी हो जाती है।

3- Flash Drive (फ्लैश ड्राइव)

फ्लैश ड्राइव एक non-volatile मेमोरी है जिसका इस्तेमाल डेटा और फाइलों को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

फ्लैश ड्राइव दिखने में बहुत ही छोटी होती है और इसे USB Ports की सहायता से कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है।

फ्लैश ड्राइव कंप्यूटर में डेटा को स्टोर और ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका है और इसका साइज 2GB से 1TB तक होता है।

4- DVD (डीवीडी)

DVD का पूरा नाम Digital Video Disk या Digital Versatile Disk होता है। डीवीडी एक optical disk तकनीक है जिसका प्रयोग बहुत बड़ी मात्रा के data को store करने के लिए किया जाता है।

डीवीडी की storage capacity (क्षमता) 4.7 GB से लेकर 17.08 GB तक होती है। डीवीडी का weight (वजन) 16 g(ग्राम) तक होता है। इसका ज्यादातर प्रयोग movies को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

आजकल भी DVD का प्रयोग किया जाता है परन्तु आजकल Youtube, Hotstar, और amazon prime आदि online चीजों का प्रयोग ज्यादा किया जाता है जिसके कारण इसका इस्तेमाल बहुत कम लोग ही करते हैं।

5- CD (सीडी)

CD का पूरा नाम कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disk) होता है। यह एक विशेष प्रकार की डिस्क होती है, जिस पर डाटा एक ही बार Write किया जा सकता है और इसे कई बार Read किया जा सकता है।

CD पर से डेटा को Read करने के लिए एक विशेष उपकरण का उपयोग किया जाता है जिसे CD ROM Drive कहते हैं। एक CD में 700 MB तक Data को स्टोर किया जा सकता है।

6- Memory Card (मेमोरी कार्ड)

मेमोरी कार्ड एक स्टोरेज डिवाइस होता है जिसका इस्तेमाल डाटा और मल्टी मीडिया को स्टोर करने के लिए किया जाता है.

इसका इस्तेमाल ज्यादातर मोबाइल फोन में गाने, वीडियो, और फोटो को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

मेमोरी कार्ड को फ्लैश कार्ड भी कहते है। एक मेमोरी कार्ड 64GB तक डेटा को स्टोर कर सकती हैं।

7- Magnetic Tape (मैग्नेटिक टेप)

Magnetic tape डेटा को स्टोर करने की सबसे पुरानी तकनीक है, इसकी capacity (क्षमता) काफी ज्यादा होती है तथा कीमत भी काफी कम होती है।

इसकी स्टोरेज क्षमता 100Mb से 200 GB तक होती है। मैग्नेटिक टेप की लाइफ काफी ज्यादा होती है इसलिए इसका उपयोग ऐसे डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है जिसे हमे काफी लम्बे समय के लिए रखना होता है।

8- Zip Drive (ज़िप ड्राइव)

जिप ड्राइव एक छोटा पोर्टेबल डिस्क ड्राइव है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर की फाइलों को स्टोर करने और बैकअप लेने के लिए किया जाता है।

ज़िप ड्राइव का साइज 750 MB तक होता है। अर्थात यह 750Mb तक डेटा को स्टोर कर सकता है।

Advantages of Secondary Memory in Hindi – सेकेंडरी मेमोरी के फायदे

1- इसकी स्टोरेज छमता अधिक होती है जिसके कारण यह ज्यादा मात्रा में डेटा को स्टोर कर पाती है।

2- यह प्राइमरी मेमोरी की तुलना सस्ती होती है।

3- यह मेमोरी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए एक आंतरिक परत (inner layer) प्रदान करती है।

4- इस मेमोरी में डेटा का बैकअप लिया जा सकता है।

5- कंप्यूटर बंद होने के बाद भी इसमें डेटा नहीं खोता।

Disadvantages of Secondary Memory in Hindi – सेकेंडरी मेमोरी के नुकसान

1- प्राइमरी मेमोरी की तुलना में यह slow (धीमी) होती है।

2- इसे सीपीयू direct एक्सेस नही कर सकता।

Functions of Secondary Memory in Hindi – सेकेंडरी मेमोरी के कार्य

1- यह मेमोरी डेटा को स्थाई रूप (permanently)से स्टोर करती है जिस डेटा का इस्तेमाल भविष्य में किया जा सकता है।

2- यह मेमोरी डेटा को restore करने में मदद करती है।

3- यह सीधे (direct) CPU के द्वारा एक्सेस नहीं होती।

4- यह बड़े आकार वाले डेटा को स्टोर करती है।

5- यह डेटा का बैकअप भी ले सकती है।

Difference Between Primary Memory & Secondary Memory in Hindi

Primary Memory Secondary Memory
यह एक अस्थायी (temporary) मेमोरी है। यह एक स्थायी (permanent) मेमोरी है।
प्राइमरी मेमोरी को प्रोसेसर या सीपीयू (CPU) के द्वारा सीधे एक्सेस किया जा सकता है। सेकेंडरी मेमोरी को प्रोसेसर या सीपीयू (CPU) के द्वारा सीधे एक्सेस नहीं किया जा सकता।
यह volatile और Non-volatile दोनों नेचर की होती है। यह Non-volatile नेचर की होती है।
सेकेंडरी मेमोरी की तुलना में महंगी होती है। यह सस्ती होती है।
इसे main memory या internal memory के नाम से भी जाना जाता है। इसे external memory या auxiliary memory के नाम से भी जाना जाता है।
इसके उदहारण :- RAM, ROM, Cache memory, PROM, EPROM, Registers आदि। इसके उदहारण :- Hard Disk, Floppy Disk, Magnetic Tapes आदि।

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

सेकेंडरी मेमोरी क्या है?

सेकेंडरी मेमोरी एक प्रकार की non-volatile मेमोरी है जिसे सीधे (direct) सीपीयू के द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता।

सेकेंडरी मेमोरी के कार्य क्या है?

यह मेमोरी डेटा को restore करने में मदद करती है।

Reference:– https://www.geeksforgeeks.org/secondary-memory/

निवेदन:- अगर आपके लिए (Secondary Memory in Hindi – सेकेंडरी मेमोरी क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment