VB.NET user defined data types in hindi

VB.net User Defined Data Types in hindi

आज हम इस पोस्ट में vb.net के user defined data types के बारें में पढेंगे तो चलिए शुरू करते है:-

VB.NET में कई in-built यानि की सिस्टम डिफ़ॉल्ट डेटा टाइप्स available है जैसे कि Single, Double, String, integer, long आदि. इन सब को primitive data types भी कहा जाता है।

अगर कोई यूजर को इन data types के अलावा कोई functionality चाहिए या तो वो ऐसे एक से ज़्यादा primitive data types को एक साथ एक ही वेरिएबल के तौर पर प्रयोग करना चाहता है तो वह data type को अपने जरुरत के अनुसार define कर सकता है। उसे user defined data types (UDT) कहते है।

VB.NET में User Defined Data Types को ‘Structure’ शब्द का प्रयोग करके डिफाइन किया जाता है। इस structure के अंदर जो भी requirements हो उस data type के variables को declare कर सकते है।

उदहारण के लिए, हम कोई application बना रहे है जैसे कि ‘Employee Management System’ । इस सिस्टम में हमें एक employee का नाम, एक unique employee id, contact नंबर इतनी information सेव करनी है।

Employee के नाम को हम String से define कर सकते है। Employee Id अगर serial नंबर मैं है तो उसे Integer से डिफाइन कर सकते है। ऐसे हर एक वेरिएबल का उसकी टाइप के मुताबिक डिफाइन करेंगे तो कई सारे variables बन सकते है। उन सब को एक structure के अंदर डिफाइन करके use कर सकते है। यहाँ पर variables को डिफाइन करने कि syntax समान ही रहती है।

Leave a Comment