net exam question paper 2023
Q1. सभी प्रश्नों को हल कीजिये
(a) .net framework architecture का उसके मुख्य components (अवयवो) के साथ वर्णन कीजिये? .net framework में प्रोग्राम को कैसे compile और execute करते है? बताये !
(b ) visual programming (विजुअल प्रोग्रामिंग) की विशेषताओं का वर्णन कीजिये ?
Q2. (a ) thread क्या है ? c# में थ्रेड किस प्रकार create और execute किये जाते है ? उदाहरन सहित समझाये ?
अथवा
Exception handling क्या है? c# प्रोग्राम में पाए जाने वाली Exception के बारे में चर्चा कीजिये ?
(b) window services (विंडो सर्विस) क्या है ? .net में उपलब्द कुछ विंडो सर्विस के नाम बताये ! विंडो सर्विस के लाभ भी बताओ ?
अथवा
Web enabled application क्या है? c# का एक बार प्रयोग करते हुए एक एप्लीकेशन को Web enabled कैसे बना सकते है ?
Q3. कीन्हीं दो प्रश्नों का ऊतर दीजिये
(a) inheritance (इन्हेरेटेंस) के विभिन प्रकारों का वर्णन उदाहरन की सहायता से कीजिये ?
(b) function overloading और function overriding का वर्णन उदाहरन की सहायता से कीजिये?
(c) debugging (डिबगिंग) क्या है ?c# के प्रोग्राम को कसे डिबग करते है ?
Q4. कीन्हीं दो प्रश्नों का ऊतर दीजिये
a) c# में एक टेक्स्ट फाइल का डाटा कैसे read और write किया जाता है ? वर्णन कीजिये ?
b) किन्ही पांच कण्ट्रोल की properties, method और event लिखिए :-
(i) Group boxes (ii) grid viewer
(iii) Radio buttons (VI) picture boxes
(v)Text boxes (vi) list box
(vii) Button
c) c# में प्रयुक्त होने वाली विभिन data access techniques के बारे में लिखिए ?
Q5 . कीन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-
a) XML क्या है ? XML के लाभ बताये ?
b) constructor क्या है? उदाहरन दीजिये ?
c) graphic objects (ग्राफिक्स ऑब्जेक्ट) पर संक्षिप्त में टिप्पणी लिखिए ?
d) CLR और CTS का वर्णन कीजिये ?
e) Serialization process क्या है?
निवेदन:- अगर .NET exam question का यह पेपर आपके लिये helpful रहा हो तो हमें comment के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें.