हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में What is Web Publishing in Hindi (वेब पब्लिशिंग क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:
Web Publishing in Hindi – वेब पब्लिशिंग क्या है?
- Web Publishing को online publishing के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्रकार की प्रक्रिया है जिसमे इंटरनेट पर content को upload किया जाता है।
- वेब पब्लिशिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें वेबसाइट में text, image, video और audio को अपलोड किया जाता है।
- वेब पब्लिशिंग में कई प्रकार के कार्य शामिल होते है जैसे- फाइलों को इंटरनेट पर अपलोड करना, वेब पेज को update करना, वेबसाइट को create करना और blogs post लिखकर इंटरनेट पर upload करना आदि।
- जिस कंटेंट को इंटरनेट पर upload किया जाता है उसमे text, images और videos जैसे media शामिल हो सकते है।
- इन्टरनेट में किसी भी प्रकार के content को पब्लिश करने के लिए web server की जरूरत होती है, बिना वेब सर्वर के हम content को इन्टरनेट पर publish नहीं कर सकते है।
- वेब पब्लिशिंग का मुख्य उद्देश्य data communication को आसान बनाना है जिससे कि यूजर एक दुसरे के साथ आसानी से कम्युनिकेशन कर सके और अपने डेटा को एक दुसरे के साथ साझा (share) कर सके।
इसे पढ़ें:-
- जावास्क्रिप्ट क्या है?
- XML क्या है?
किसी भी व्यक्ति को इन्टरनेट में content को पब्लिश करने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती हैं:-.
- Web development software (वेब डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर)
- Internet Connection (इन्टरनेट कनेक्शन)
- Web Server (वेब सर्वर)
1- Web Development Software
यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम होता है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है। वेब डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर के उदाहरण – WordPress, और Blogger आदि।
2– Internet connection
यह एक प्रकार का नेटवर्क कनेक्शन होता है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर को वेब सर्वर से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।
3– Web server
वेब सर्वर वह स्थान होता है जहा पर वेबसाइट को रखा जाता है। इसे web hosting के नाम से भी जाना जाता है। इसमें हम एक से ज्यादा websites को host कर सकते हैं।
Advantages of Web Publishing in Hindi – वेब पब्लिशिंग के फायदे
इसके फायदे नीचे दिए गये है:-
- वेब पब्लिशिंग की मदद से लोग online वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं और किसी भी प्रकार के पोस्ट को पढ़ सकते हैं और comment भी कर सकते हैं.
- इससे लोगों का समय बचता है क्योंकि वो google में search करके किसी भी वेबसाइट को access कर सकते हैं.
- वेब पब्लिशिंग में बहुत कम खर्चा आता है, इसमें सिर्फ होस्टिंग और इन्टरनेट का खर्चा आता है.
- वेब पब्लिशिंग का एक फायदा यह भी है कि हम content को publish करने के बाद भी उसे edit कर सकते हैं.
- इंटरनेट में upload किये गये content को हम दुनिया के किसी भी कोने से एक्सेस कर सकते हैं.
- वेब पब्लिशिंग के द्वारा publisher पैसे भी कमा सकते हैं. पब्लिशर वेबसाइट में ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं.
- इसमें content को स्टोर करने के लिए कम मैमोरी की जरूरत होती है.
Difference between Web Publishing & Web Hosting in Hindi – वेब पब्लिशिंग और वेब होस्टिंग में अंतर
इनके बीच अंतर को नीचे दी गयी table के आधार पर आसानी से समझ सकते हैं:-
Web Publishing | Web Hosting |
यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें internet में content को upload या publish किया जाता है. | यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सर्वर का इस्तेमाल वेबसाइट को host करने के लिए किया जाता है. |
इसमें फाइलों को अपलोड करना, वेब पेज को अपडेट करना और ब्लॉग पोस्ट को इंटरनेट पर publish या upload करना जैसे कार्य शामिल होते है। | इसमें सर्वर में वेबसाइट को स्टोर करने, डेटा को मैनेज करने और वेबसाइट को सुरक्षित करने जैसे कार्य शामिल होते है. |
यह वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए यूजर को पहले से ही तैयार theme प्रदान करता है। | यह वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए यूजर को theme प्रदान नहीं करता है। |
यह beginner और advance दोनों level का customization प्रदान करता है. | यह सिर्फ advance level का customization प्रदान करता है. |
इसका उद्देश्य लोगों को content प्रदान करना होता है. | इसका उद्देश्य वेबसाइट को मैमोरी प्रदान करना होता है. |
वेब पब्लिशिंग के मुख्य कॉम्पोनेन्ट domain name planning, registration, web hosting, web design और development होते है। | वेब होस्टिंग के मुख्य कॉम्पोनेन्ट Web Browser, FTP Client, Database Server और FTP Server होते है। |
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
Web publishing क्या है?
यह एक प्रक्रिया है जिसमें text, image, video, audio और animation को वेबसाइट में अपलोड किया जाता है.
वेब पब्लिशिंग के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
इसके लिए तीन चीजों की आवश्यकता होती है:- वेब पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर, इन्टरनेट और वेब सर्वर.
निवेदन:- अगर आपके लिए What is Web Publishing in Hindi (वेब पब्लिशिंग क्या है?) का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.