हरनाज़ संधु ने एक सवाल का दिया ऐसा जवाब बन गयी
मिस यूनिवर्स
Image Credit: harnaazsandhu_03
हरनाज़ संधु ने मिस यूनिवर्स बन भारत को गौरवान्वित किया, 21 वर्ष के बाद भारत को यह ताज मिला।
Image Credit: harnaazsandhu_03
टॉप 3 में भारत, दक्षिण अफ़्रीका और पराग्वे की कंटेस्टेंट थी. और सभी से एक ही प्रश्न पूछा गया था।
Image Credit: harnaazsandhu_03
प्रश्न यह था की 'आज की युवा महिलाओं को दबाव से निपटने के लिए आप क्या सलाह देंगी?' हरनाज ने सभी महिला युवाओं को ख़ुद पर भरोसा रखने की सलाह दी।
Image Credit: harnaazsandhu_03
साथ ही उन्होंने यह भी कहा की खुद की तुलना दूसरों से करनी बंद कर दें, बल्कि जरूरी यह है की दुनिया में और भी कई महत्वपूर्ण चीजें है, उन पर ध्यान दें।
Image Credit: harnaazsandhu_03
हरनाज ने कहा की उन्होंने खुद पर विश्वास किया, इसलिए आज वे यहाँ खड़ी है।
Image Credit: harnaazsandhu_03
पूरा वीडियो देखें