HTML Tags क्या है और HTML Tags की पूरी लिस्ट (PDF)

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में What is HTML Tags in Hindi (HTML टैग क्या है और इसकी पूरी लिस्ट) के बारें में पढेंगे. आप इसकी PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

HTML Tags in Hindi – HTML टैग क्या है?

  • HTML tags कीवर्ड होते हैं जो यह बताते है कि ब्राउज़र के द्वारा वेबसाइट में मौजूद data को किस प्रकार दिखाया जायेगा।
  • ज्यादातर सभी HTML tags के तीन मुख्य part (भाग) होते हैं:- पहला opening tag, दूसरा content, और तीसरा closing tag. लेकिन कुछ ऐसे tags भी होते हैं जिनका closing tag नहीं होता है।
  • जब भी हम html मे कोडिंग करते है तो हमे tags बनाने पड़ते है क्योकि इसमे हम बिना tags के कोई भी काम नही कर सकते है html tags को html element भी कहा जाता है। अगर आप html tags को समझ जाते है तो आप html आसानी से सिख सकते है।
  • सभी HTML tags को < > इन brackets के अंदर होना चाहिए.
  • यदि आपने एक opening tag < > का इस्तेमाल किया है, तो आपको एक closing tag </> का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए| (कुछ टैग को छोड़कर)
  • HTML में प्रत्येक tag का अपना अलग काम होता है।
  • यूजर अपनी जरूरतों के हिसाब से जितने चाहे उतने HTML tags का उपयोग कर सकता है।
  • एक HTML पेज को HTML Tags की मदद से ही create और Define किया जाता है. एक HTML File को HTML Tags से ही create किया जाता है।

इसे पढ़ें:-

  • HTML क्या है?
  • XML क्या है?

HTML tag का syntax

<tag> content </tag>

HTML tag का उदाहरण

<h1> heading tag </h1>
<p> paragraph tag </p>
<b> bold tag </b>
<table> table tag </table>

Unlcosed HTML tags क्या होते हैं?

HTML में कुछ ऐसे भी tags होते हैं जिनका closing tag नही होता उन्हें हम unclosed HTML tags कहते हैं. जैसे कि – image, br और hr.

HTML Tags List in Hindi – HTML टैग्स की पूरी लिस्ट

नीचे आपको सभी html tags की पूरी लिस्ट दी जा रही है:-

टैग का नाम Description (विवरण)
<!– –> इस tag का इस्तेमाल HTML में comment को लिखने के लिए किया जाता है।
<!DOCTYPE> इस टैग का इस्तेमाल HTML के version के बारें में जानकारी देने के लिए किया जाता है।
<a> इस टैग को anchor tag भी कहा जाता है इसका प्रयोग link बनाने के लिए किया जाता है।
<abbr> इसका इस्तेमाल लम्बे sentence (वाक्य) को short में लिखने के लिए किया जाता है.
<address> इसका प्रयोग author के address की जानकारी देने के लिए किया जाता है.
<area> इसका प्रयोग image map के area (क्षेत्र) को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<article> इसका इस्तेमाल आर्टिकल को प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है.
<aside> यह वेब पेज के मुख्य content के बारें में जानकारी प्रदान करता है.
<audio> इसका इस्तेमाल HTML पेज में sound (आवाज़) डालने के लिए किया जाता है.
<b> इसका इस्तेमाल text को bold करने के लिए किया जाता है.
<base> यह टैग सभी relative URL के लिए base URL को specify करता है.
<bdi> bdi का पूरा नाम bi-directional isolation होता है. इस टैग का प्रयोग text के एक भाग को isolate (अलग) करने के लिए किया जाता है.
<bdo> bdo का पूरा नाम Bi-Directional Override है. इसका प्रयोग text की direction (दिशा) को बदलने के लिए किया जाता है.
<blockquote> इसका प्रयोग text को quote करने के लिए किया जाता है.
<body> इसका प्रयोग HTML पेज की body को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<br> इसका इस्तेमाल line को break करने के लिए किया जाता है.
<button> इसका प्रयोग button बनाने के लिए किया जाता है.
<canvas> इसका इस्तेमाल ग्राफ़िक्स बनाने के लिए किया जाता है.
<caption> इसका इस्तेमाल table के caption को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<cite> इसका इस्तेमाल वेबसाइट, किताब या किसी अन्य चीज के title को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<code> इसका इस्तेमाल HTML पेज में प्रोग्रामिंग भाषा के code को लिखने के लिए किया जाता है.
<col> इसका इस्तेमाल table के column की properties को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<colgroup> इसका इस्तेमाल table में column के समूह को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<data> इसका इस्तेमाल content में machine-readable translation जोड़ने के लिए किया जाता है.
<datalist> यह HTML form में auto complete की सुविधा प्रदान करता है.
<dd> इसका इस्तेमाल किसी item को describe करने के लिए किया जाता है.
<del> यह उस text के बारें में जानकारी प्रदान करता है जिसे HTML पेज से delete कर दिया गया हो.
<details> इसका प्रयोग अतिरिक्त details के लिए किया जाता है. इस detail को यूजर छुपा भी सकता है और देख भी सकता है.
<dfn> इसका इस्तेमाल किसी विशेष term को specify करने के लिए किया जाता है.
<dialog> इसका इस्तेमाल डायलॉग बॉक्स बनाने के लिए किया जाता है.
<div> इसका इस्तेमाल HTML पेज में division या section बनाने के लिए किया जाता है.
<dl> इसका प्रयोग description list को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<dt> इसका इस्तेमाल description list में एक term को define करने के लिए किया जाता है.
<em> इसका प्रयोग emphasized text को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<embed> इसका इस्तेमाल बाहरी content जैसे कि- फोटो, या विडियो को जोड़ने के लिए किया जाता है.
<fieldset> इसका प्रयोग form में एक जैसे elements को समूह में रखने के लिए किया जाता है.
<figcaption> इसका इस्तेमाल किसी image को caption प्रदान करने के लिए किया जाता है.
<figure> इसका प्रयोग self-contained content डालने के लिए किया जाता है. जैसे कि – फोटो, डायग्राम आदि.
<footer> इसका इस्तेमाल HTML पेज में footer बनाने के लिए किया जाता है.
<form> इसका प्रयोग HTML form बनाने के लिए किया जाता है.
<h1> to <h6> इसका प्रयोग heading बनाने के लिए किया जाता है. इसमें <h1> सबसे महत्वपूर्ण हैडिंग होती है और <h6> सबसे कम.
<head> यह HTML पेज के head के बारें में बताता है.
<header> इसका प्रयोग header बनाने के लिए किया जाता है.
<hr> इसका प्रयोग horizontal rule के लिए किया जाता है.
<html> इसका इस्तेमाल HTML के root को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<i> इसका इस्तेमाल text को italic बनाने के लिए किया जाता है.
<iframe> इसका प्रयोग फ्रेम बनाने के लिए किया जाता है.
<img> इसका प्रयोग HTML पेज में image को डालने के लिए किया जाता है.
<input> यह HTML form के input को डिफाइन करता है.
<ins> इसका इस्तेमाल insert किये गये text को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<kbd> इसका प्रयोग keyboard input को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<label> यह form में input के text लेबल को डिफाइन करता है.
<legend> यह <fieldset>के content के caption को डिफाइन करता है.
<li> यह list में मौजूद items को प्रस्तुत करता है.
<link> इसका इस्तेमाल बाहरी डॉक्यूमेंट को लिंक करने के लिए किया जाता है.
<main> इसका इस्तेमाल HTML पेज के मुख्य content को प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है.
<map> इसका इस्तेमाल image map को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<mark> यह highlight किये गये text को प्रस्तुत करता है.
<menu> इसका प्रयोग menu बनाने के लिए किया जाता है.
<meta> यह HTML पेज के metadata को डिफाइन करता है.
<meter> इसका प्रयोग data को मापने के लिए किया जाता है.
<nav> यह नेविगेशन लिंक को प्रस्तुत करता है.
<noscript> HTML में <noscript> टैग का उपयोग उन ब्राउज़र के text को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है जो <script> tag को सपोर्ट नहीं करते हैं.
<object> इसका प्रयोग HTML फाइल में ऑब्जेक्ट को जोड़ने के लिए किया जाता है.
<ol> यह items के ordered list को डिफाइन करता है.
<optgroup> इस टैग का उपयोग ड्रॉप-डाउन लिस्ट में संबंधित options को एक group में रखने के लिए किया जाता है.
<option> इसका उपयोग ड्रॉप-डाउनलिस्ट में options को डिफाइन करने के लिए किया जाता है।
<output> इसका प्रयोग कैलकुलेशन के परिणाम को दिखाने के लिए किया जाता है.
<p> It represents a paragraph in an HTML document.
<param> यह <object> element के पैरामीटर को डिफाइन करता है.
<picture> यह image resources को specify करता है.
<pre> इसका प्रयोग preformatted text डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<progress> यह काम के progress के बारें में जानकारी प्रदान करता है.
<q> इसका इस्तेमाल छोटे quote के लिए किया जाता है.
<ruby> इसका प्रयोग ruby annotations को प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है.
<s> यह उस text को प्रस्तुत करता है जो अब सही और उचित नहीं है.
<samp> इसका प्रयोग sample output को प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है.
<script> इसका इस्तेमाल HTML पेज में जावास्क्रिप्ट को declare करने के लिए किया जाता है.
<section> इसका प्रयोग section को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<select> इसका प्रयोग drop down लिस्ट बनाने के लिए किया जाता है.
<small> इसका इस्तेमाल text के font को एक size छोटा करने के लिए किया जाता है.
<source>> इसका इस्तेमाल ऑडियो, विडियो और इमेज को attach करने के लिए किया जाता है.
<span> इसका इस्तेमाल एकसमान content को एक समूह में रखने के लिए किया जाता है.
<strong> इसका इस्तेमाल important text को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<style> इसका इस्तेमाल CSS को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<sub> इसका इस्तेमाल subscript को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<summary> इसका प्रयोग <details> tag के साथ summary को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<sup> इसका इस्तेमाल superscript को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<svg> इसका प्रयोग SVG (Scalable Vector Graphics) के लिए किया जाता है.
<table> इसका प्रयोग html पेज में टेबल बनाने के लिए किया जाता है.
<tbody> HTML टेबल में बॉडी कंटेंट को ग्रुप करने के लिए इस टैग का इस्तेमाल किया जाता है।
<td> इसका प्रयोग table data को specify करने के लिए किया जाता है.
<template> इसका इस्तेमाल करके हम HTML element के group को create कर सकते हैं.
<textarea> इसका इस्तेमाल form में text area को डिफाइन करने के लिए किया जाता है.
<tfoot> यह HTML table के footer को डिफाइन करता है.
<th> यह HTML table के header cell को set करता है.
<thead> यह HTML table के हैडर को डिफाइन करता है.
<time> यह html पेज में date और time दिखाता है.
<title> इसका प्रयोग html पेज के title को डिफाइन करने के लिए किया जाता है. लेकिन यह टाइटल पेज में show नही होता है।
<tr> यह html table की row को डिफाइन करता है.
<track> इसका प्रयोग audio और video के subtitle दिखाने के लिए किया जाता है.
<u> इसका इस्तेमाल text में underline करने के लिए किया जाता है.
<ul> यह unorderd list को प्रदर्शित करता है.
<var> यह गणित में प्रयोग होने वाले variable को डिफाइन करता है.
<video> इसका इस्तेमाल html पेज में विडियो जोड़ने के लिए किया जाता है.
<wbr> wbr का पूरा नाम Word Break Opportunity है. यह टैग specify करता है कि ब्राउज़र किसी शब्द (word) को कहां break कर सकता है.
  • DHTML क्या है?
  • CSS क्या है?
  • JQuery क्या है?

आप HTML Tags की लिस्ट की pdf को नीचे दिए गये बटन पर click करके डाउनलोड कर सकते हैं:-

DOWNLOAD HTML TAGS LIST PDF IN HINDI

Reference:- https://www.javatpoint.com/html-tags

निवेदन:- अगर आपके What is HTML Tags in Hindi (html टैग्स क्या है और इसकी पूरी लिस्ट) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment