ASCII कोड क्या है? – ASCII Code in Hindi

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में What is ASCII code in Hindi (ASCII कोड क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

ASCII Code in Hindi – ASCII कोड क्या है?

  • ASCII का पूरा नाम American Standard Code for Information Interchange (अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इनफार्मेशन इंटरचेंज) होता है।
  • ASCII कोड एक डाटा एनकोडिंग फॉरमेट है जिसका इस्तेमाल दो कंप्यूटरों के बीच कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है.
  • दूसरे शब्दों में कहें तो, “ASCII Code एक alphanumeric code होता है जिसका प्रयोग दो कंप्यूटर के मध्य data communication के लिए किया जाता है.”
  • ASCII पहला character set होता है जिसका इस्तेमाल इन्टरनेट में computers के बीच किया जाता है.
  • इस कोड में number, uppercase lowercase english letter, और symbol शामिल होते हैं.
  • यह एक 7 bit कोड होता है जो 128 अलग-अलग characters को प्रस्तुत कर सकता है.
  • ASCII कोड 00h से शुरू होता है और 7Fh पर खत्म होता है, इसमें 00h से 1Fh तक का इस्तेमाल control characters के लिए किया जाता है और 20h से 7Fh तक का इस्तेमाल graphic symbols के लिए किया जाता है.
  • ASCII को पहली बार वर्ष 1963 में X3 committee के द्वारा विकसित किया गया था। इसका पहला वर्शन (ASA X3.4-1963) था।

इसे पढ़ें:-

  • आउटपुट डिवाइस क्या है?
  • कंप्यूटर की पीढियां क्या होती है?

Types of ASCII characters in Hindi – ASCII करैक्टर के प्रकार

इसके 4 प्रकार होते हैं जो कि नीचे दिए गये है:-

Control Characters –

कंप्यूटर या प्रिंटर को कमांड भेजने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले non-printable characters को control characters कहा जाता है। ये टेलेक्स (telex) तकनीक पर आधारित हैं। इनका इस्तेमाल आजकल बहुत कम किया जाता.

Special Characters –

वे सभी printable characters जो न तो number होते हैं और न ही letter होते हैं उन्हें special characters कहते हैं. इनका इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है.

Numbers Characters –

इसमें 0 से 9 तक के दस अरबी अंक शामिल होते हैं।

Letters Characters –

इसमें दो समूहों के letters शामिल रहते हैं पहला uppercase letter और दूसरा lowercase letter.

History of ASCII code in Hindi – इसका इतिहास

वर्ष 1960 में अमेरिकन राष्ट्रीय मानक संस्थान के द्वारा एक बैठक की गयी थी जिसमे डाटा कम्युनिकेशन करने के लिए text फाइलों को numbers में बदलने की चर्चा हुई थी ताकि data communication को सरल बनाया जा सके।

बैठक के बाद वर्ष 1960 के अक्टूबर में ASA (AMERICAN STANDARDS ASSOCIATION) के द्वारा ASCII code को विकसित करने का काम शुरू हुआ।

जिस कमेटी के द्वारा ASCII code को विकसित किया गया उस कमेटी का नाम X3 committee था।

ASCII के पहले वर्शन को वर्ष 1963 में लांच किया गया था जिसका नाम ASA X3.4 रखा गया।

वर्ष 1967 में ASA का नाम बदलकर USAS (UNITED STATES OF AMERICA STANDARD INSTITUTE) रखा गया जिसे USAS X3.4 के नाम से भी जाना जाता है।

ASCII code का पहला उपयोग वर्ष 1963 में टेलीफोन में 7 bit code के रूप में किया गया था। जल्द ही, ASCII सबसे लोकप्रिय encoding system बन गया था। लोगो ने वर्ष 2007 तक इसको काफी ज्यादा पसंद किया गया। वर्ष 2007 के बाद UTF-8 ने ASCII की popularity छीन ली थी।

UTF-8 क्या है?

ASCII की तरह यह भी एक प्रकार का encoding system है जो टेक्स्ट फाइलों को नंबर में कन्वर्ट करने का काम करता है। ASCII में टेक्स्ट फाइलों को overhead किये बिना UTF-8 का उपयोग करके encoded किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:– कंप्यूटर लैंग्वेज क्या है?

ASCII table

नीचे आपको इसकी table दी जा रही है यह सभी characters आपको अपने laptop या कंप्यूटर के keyboard में मिल जायेंगे.

DECIMAL HEXADECIMAL BINARY ASCII Symbol Description
32 20 00100000 Space
33 21 00100001 ! Exclamation mark
34 22 00100010 Double quotes (or speech marks)
35 23 00100011 # Number
36 24 00100100 $ Dollar
37 25 00100101 % Per cent sign
38 26 00100110 & Ampersand
39 27 00100111 Single quote
40 28 00101000 ( Open parenthesis (or open bracket)
41 29 00101001 ) Close parenthesis (or close bracket)
42 2A 00101010 * Asterisk
43 2B 00101011 + Plus
44 2C 00101100 , Comma
45 2D 00101101 Hyphen
46 2E 00101110 . Period, dot or full stop
47 2F 00101111 / Slash or divide
48 30 00110000 0 Zero
49 31 00110001 1 One
50 32 00110010 2 Two
51 33 00110011 3 Three
52 34 00110100 4 Four
53 35 00110101 5 Five
54 36 00110110 6 Six
55 37 00110111 7 Seven
56 38 00111000 8 Eight
57 39 00111001 9 Nine
58 3A 00111010 : Colon
59 3B 00111011 ; Semicolon
60 3C 00111100 < Less than (or open angled bracket)
61 3D 00111101 = Equals
62 3E 00111110 > Greater than (or close angled bracket)
63 3F 00111111 ? Question mark
64 40 01000000 @ At symbol
65 41 01000001 A Uppercase A
66 42 01000010 B Uppercase B
67 43 01000011 C Uppercase C
68 44 01000100 D Uppercase D
69 45 01000101 E Uppercase E
70 46 01000110 F Uppercase F
71 47 01000111 G Uppercase G
72 48 01001000 H Uppercase H
73 49 01001001 I Uppercase I
74 4A 01001010 J Uppercase J
75 4B 01001011 K Uppercase K
76 4C 01001100 L Uppercase L
77 4D 01001101 M Uppercase M
78 4E 01001110 N Uppercase N
79 4F 01001111 O Uppercase O
80 50 01010000 P Uppercase P
81 51 01010001 Q Uppercase Q
82 52 01010010 R Uppercase R
83 53 01010011 S Uppercase S
84 54 01010100 T Uppercase T
85 55 01010101 U Uppercase U
86 56 01010110 V Uppercase V
87 57 01010111 W Uppercase W
88 58 01011000 X Uppercase X
89 59 01011001 Y Uppercase Y
90 5A 01011010 Z Uppercase Z
91 5B 01011011 [ Opening bracket
92 5C 01011100 \ Backslash
93 5D 01011101 ] Closing bracket
94 5E 01011110 ^ Caret – circumflex
95 5F 01011111 _ Underscore
96 60 01100000 ` Grave accent
97 61 01100001 a Lowercase a
98 62 01100010 b Lowercase b
99 63 01100011 c Lowercase c
100 64 01100100 d Lowercase d
101 65 01100101 e Lowercase e
102 66 01100110 f Lowercase f
103 67 01100111 g Lowercase g
104 68 01101000 h Lowercase h
105 69 01101001 i Lowercase i
106 6A 01101010 j Lowercase j
107 6B 01101011 k Lowercase k
108 6C 01101100 l Lowercase l
109 6D 01101101 m Lowercase m
110 6E 01101110 n Lowercase n
111 6F 01101111 o Lowercase o
112 70 01110000 p Lowercase p
113 71 01110001 q Lowercase q
114 72 01110010 r Lowercase r
115 73 01110011 s Lowercase s
116 74 01110100 t Lowercase t
117 75 01110101 u Lowercase u
118 76 01110110 v Lowercase v
119 77 01110111 w Lowercase w
120 78 01111000 x Lowercase x
121 79 01111001 y Lowercase y
122 7A 01111010 z Lowercase z
123 7B 01111011 { Opening brace
124 7C 01111100 | Vertical bar
125 7D 01111101 } Closing brace
126 7E 01111110 ~ Equivalency sign – tilde
127 7F 01111111 Delete

Reference:– https://www.javatpoint.com/ascii-code-in-digital-electronics

निवेदन:- अगर आपके What is ASCII Code in Hindi (ascii कोड क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment