हेल्लो दोस्तों! आज मैं आपको इस post में what is Bus and memory transfer in hindi (बस और मैमोरी ट्रान्सफर क्या होते है?) के बारें में विस्तार से बताऊंगा तो चलिए शुरू करते हैं:-
what is Bus Transfer in hindi (बस ट्रान्सफर क्या है?)
एक सामान्य computer के पास बहुत सारें registers होते हैं. और इन्हें paths प्रदान किये जाते है जिससे कि एक register, दुसरे register में information को ट्रान्सफर कर सकें. इसमें registers से जुडी हुई wires (तारों) की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती है. जो कि एक प्रभावी तकनीक नही है.
दूसरी तरफ, एक bus जो है वह registers के मध्य information को ट्रान्सफर करने के लिए ज्यादा प्रभावी है.
Bus में सामान्य lines का एक समूह होता है. जिसके द्वारा एक समय में एक information को transfer किया जाता है. control signal यह निर्धारित करता है कि bus ने ट्रान्सफर के लिए कौन से register को select किया है.
- register क्या होता है?
- 8085 का ब्लॉक डायग्राम
construction (बनावट)
नीचे एक block diagram दिया गया है जिसमें 4 registers के लिए एक bus system को दिखाया गया है. इसे चार 4*1 multiplexers की मदद से बनाया गया है. इसमें प्रत्येक के पास 4 data inputs (0 से 3) और दो select input (S0 और S1) है.
इसमें दो select lines (S0 और S1) सभी 4 multiplexers के select inputs के साथ जुडी हुई है. select lines जो है वह एक register के 4 bits को choose करती है. और उन्हें four line common bus में ट्रान्सफर कर देती है.
जब दोनों select lines निम्न लॉजिक (low logic) में होती है अर्थात्, S1S0 = 00, तब register A को select किया जाता है. और bus lines रजिस्टर A के content को receive करती हैं.
इसी प्रकार जब S1S0 = 01, तब register B को select किया जाता है. और bus lines रजिस्टर B के content को receive करती हैं.
नीचे आपको एक table दी गयी है जिसमें दिखाया गया है कि bus के द्वारा किस register को select किया जाता है.
S1 | S0 | register selected |
---|---|---|
0 | 0 | A |
0 | 1 | B |
1 | 0 | C |
1 | 1 | D |
what is memory transfer in hindi (मैमोरी ट्रान्सफर क्या है?)
मैमोरी ट्रान्सफर को निम्नलिखित बिन्दुओ के आधार पर आसानी से समझ सकते हैं:-
- information (सूचना) का memory से user तक ट्रान्सफर Read ऑपरेशन कहलाता है.
- किसी नयी information को मैमोरी में स्टोर करने को Write ऑपरेशन कहते है.
- memory शब्द को M अक्षर के द्वारा दर्शाया जाता है.
- memory transfer ऑपरेशन को write करने से पहले M के address को specify करना आवश्यक होता है.
- address register को AR के द्वारा दर्शाया जाता है और data register को DR के द्वारा दर्शाया जाता है.
- इस प्रकार, read ऑपरेशन को निम्न प्रकार लिखा जा सकता है:-
Read: DR ← M [AR] - Read statement द्वारा information का ट्रान्सफर memory word (M) से data register (DR) में होता है.
- इसी प्रकार write ऑपरेशन को निम्नलिखित प्रकार लिखा जाता है:-
Write: M [AR] ← R1 - write statement के द्वारा information का ट्रान्सफर register R1 से memory word (M) में होता है.
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल helpful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये और आपके computer organization and microprocessor को लेकर कोई question हो तो उसे नीचे comment करके पूछ सकते है. धन्यवाद.