what is desktop computer in hindi-डेस्कटॉप कंप्यूटर हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको desktop computer in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होया है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते हैं।

डेस्कटॉप

एकदम सरल शब्दों में डेस्कटॉप कम्प्यूटर वह कम्प्यूटर है जो कि डेस्क पर आसानी से फिट हो जाता है। अत: इसके अन्तर्गत सबसे साधारण पी.सी. जैसे 80846, पेंटीयम-133MHz, पेंटीयम-166 MHz और नवीनतम पेंटियम०-4 कम्प्यूटर भी आ जाते हैं।

इस श्रेणी में एक और प्रकार के कम्प्यूटर समाहित हैं-इन्हें हम Macintosh कहते हैं। यह Apple कम्प्यूटर कम्पनी की देन है। Macintosh Computers आम पी.सी. के मुकाबले एक अलग संरचना पर आधारित है। सन् 1984 में लॉन्च किया गया

डायग्राम

MAc पहला दूर-दूर तक प्रचलित होने वाला कम्प्यूटर था। जो GUII पर आधारित था। Macintosh शुरुआती समय में मोटोरोला 68000 प्राससर श्रृंखला पर चला। आज Macintosh Power PC प्रोसेसर पर चलता है। यह प्रोसेसर IBM Motorola तथा Apple के संयुक्त तत्वाधान में विकसित किया गया।

Macintosh Computer Mac ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा कार्य करता है। (Macintosh) साधारण पी.सी. से कुछ अधिक विशेषतय  लिए है। Macintosh की प्रोग्रामिंग शक्ति ततः मॉनिटर साधारण p.c से बेहतर है इस वजह से इसकी कीमत IBM P.C  से कुछ अधिक होती है

  • Information Technology items in hindi-सुचना तकनिकी आइटम हिंदी में

हलाकि इस वजह से macintosh का उपयोग कुछ सिमित दायरों में रह गया है D.T.P (Desk Top Publishing ) एक क्षेत्र है जहा इसका  काफी हआ था क्योंकि यहाँ पर उसका बेहतर मॉनिटर तथा प्रोसेसिंग पावर साफ और अच्छे पनि देते थे। हालाँकि आज IBM पी.सी. भी अच्छी गति तथा ग्राफिक्स के कारण डी टी पी में लोकप्रिय रहा है।

Macintosh Proprietary सिस्टम होने के कारण आम उपभोक्ता के ज्याद करीब नहीं पाया।

टीप-Proprietary सिस्टम में सारे अपग्रेड कम्पोनेन्ट जैसे कि मदर बोर्ड पॉवर मलाईदा केवल वास्तविक निर्माता के यहाँ ही उपलब्ध होंगे।

अब नया Mac बाजार में उतारा गया है। इसमें पेरीफरल्स का अपने आप Configure होना तथा नेटवर्क में भी मशीन का auto-configuration सम्भव है। इसके अलावा आर-पार दिखने वाले मॉनिटर भी Mac की तकदीर बदल रहे हैं। आज भी Mac विज्ञापन तथा एनिमेशन जगत में अपना विशेष स्थान बनाए हुए है। आँकड़े बताते हैं कि आज विश्व की देसी Macintosh का हिस्सा 4% है।

  • Condolence message in hindi-शोक संदेश हिंदी में

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल( desktop computer in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आपको जिस टॉपिक पर आपको पढना या नोट्स( desktop computer in hindi  ) हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment