what is GSM in hindi

आज हम GSM kya hai तथा इसके लाभ हानि तथा history के बारें में पढेंगे.

what is GSM in hindi (GSM क्या है?)

GSM का पूरा नाम global systems for mobile communication है. यह मोबाइल नेटवर्क के लिए एक second generation (2G) स्टैण्डर्ड है.

यह एक डिजिटल cellular technology है जिसका प्रयोग mobile voice तथा data services को ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है. इसमें mobile voice तथा data services को 850 MHz, 900 MHz, 1800 MHz तथा 1800 MHz फ्रीक्वेंसी बैंड्स पर operate किया जाता है.

इसके concept को 1970 के दशक में Bell laboratories में प्रस्तावित किया गया था.

GSM को डिजिटल सिस्टम के तौर पर विकसित किया गया था इसे विकसित करने के लिए time division multiple access (TDMA) तकनीक का प्रयोग किया गया था.

GSM पहले circuit switching नेटवर्क था बाद में इसमें packet switching को implement किया गया और इसके बाद इसमें GPRS (general packet Radio service) को भी implement कर दिया गया.

वर्तमान में दुनिया के 70% लोग इसका का प्रयोग कर रहे है.

GSM जो है वह 64 kbps से 120 mbps तक के data rates को carry कर सकता है.

यह सामान्य service से लेकर advance services भी उपलब्ध करता है जैसे:- roaming.
roaming के द्वारा हम अपने GSM फ़ोन नंबर को दूसरे नेटवर्क में प्रयोग कर सकते है.

इसमें हम GPRS तथा SMS की सेवाओं का लाभ उठा सकते है तथा इसमें phone number को identify करने के लिए subscriber identity module (SIM) का प्रयोग किया जाता है.

GSM phone में हम एक SIM card को निकालकर दूसरा SIM डाल सकते है.

इसमें डेटा को compress करके channel के माध्यम से भेजा जाता है.

इसे भी पढ़ें:- G.S.M architecture in hindi

Leave a Comment