what is Implicit object in JSP In Hindi?

Implicit object in JSP In Hindi

Implicit object in JSP: –

JSP के implicit object Jsp page द्वारा की गयी request को process करने के लिए use किये जाते हैं

यह वह java object है जिनको developer के लिए हर पेज में रखा गया है तथा इन्हें explicit तरीके से declare ना करके direct call किया जाता है।

Jsp implicit object: – इसको predefine variable भी कहा जाता है।

 

JSP 7 basic implicit object define करती है।

1.Request object :-

यह Servlet.servlet request class का instance है यह jsp container द्वारा parameter के रूप में (service method) को pass किया जाता है।

2.Response object:-

यह object javaX.Servlet.servlet response को instance है यह jsp container द्वारा parameter के रूप में service( ) को pass किया जाता है

3.Page context object:-

यह Servlet.jsp.page Context का instance है Page context class server के special features का प्रयोग करते हुए Jsp को किसी भी JSP container में execute कर सकती है

4.Application object :-

यह servlet.ServletContext का instance है यह JSP के execute होने के context को दर्शाता है।

5. Session object: –

यह Servlet.Http.Http session का instance है यह client के session को दर्शाता है

6.Out object:-

यह Servlet.JSP.JSP Writer का instance है यह client का खोली गयी output strem को दर्शाता है।

7.Exception object:-

यह Exception को handle करता है

(Page scope में JSP के object को वही से access किया जा सकता है जहाँ वह बना हो, session scope में same session वाले हर page से वह object access हो सकता है तथा application scope में उस application के हर page से object access हो जाता है

Leave a Comment