recovery testing in hindi:-
रिकवरी टेस्टिंग को निम्न बिन्दुओं के आधार पर आसानी से समझा जा सकता है:-
1:-रिकवरी टेस्टिंग non-functional टेस्टिंग का एक प्रकार है.
2:-यह टेस्टिंग यह सुनिश्चित करने के लिए की जाती कि जब कोई एप्लीकेशन crash या fail हो जाती है तो वह कितनी जल्दी तथा कितने अच्छे तरीके से recover करती है.
3:-इस टेस्टिंग को करने के लिए एप्लीकेशन को खुद ही ख़राब या crash किया जाता है और फिर हर तरीके से इसमें रिकवरी टेस्टिंग की जाती है. जिससे टेस्टर को पता चलता है कि रिकवरी ठीक ढंग से हो पा रही है या नही.
निवेदन:-अगर आपके पास रिकवरी टेस्टिंग के बारें में और जानकारी है तो हमें comment के माध्यम से बताइए तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें.